Arvind Singh Khunti: खूंटी पुलिस ने सोमवार को दो अफीम तस्करों को पकड़ा. पुलिस ने इन तस्करों को मुरहू थाना क्षेत्र के इंदीपीड़ी गांव से गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि एसपी आशुतोष शेखर को अफीम तस्करों की सूचना मिली थी. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. मिली जानकारी के आधार पर टीम इंदीपीड़ी गांव पहुंची. पुलिस को देखते ही दोनों तस्कर भागने लगे. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. तलाशी लेने पर पुलिस को घर में बोरे में डोडा मिला. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. पकड़े गये करम सिंह पाहन और सामुएल पुर्ति की निशानदेही पर पुलिस ने 3 किलो 200 ग्राम अफीम और एक मोबाइल बरामद किया. इसे भी पढ़ें- प्रमोद">https://lagatar.in/pramod-sawant-took-oath-as-the-chief-minister-of-goa-many-ministers-including-prime-minister-modi-were-present/">प्रमोद
सावंत ने गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, प्रधानमंत्री मोदी सहित कई मंत्री थे मौजूद पूछताछ करने पर इनलोगों ने बताया कि किसानों से अफीम की खरीदारी कर ये लोग अपने घर में रखे थे. जिसकी सप्लाई बाहर के तस्करों को करनी थी. पुलिस मोबाइल डिटेल के आधार पर अन्य तस्करों की जानकारी जुटाने में लगी है. पुलिस ने दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. बता दें कि इससे पहले जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से तीन महीने के अंदर पुलिस अफीम तस्करी मामले में 34 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. लगभग 50 किलो अफीम और 82 किलो डोडा बरामद हो चुका है. इसे भी पढ़ें- भ्रष्ट">https://lagatar.in/insolvency-law-modi-government-has-become-a-tool-to-save-corrupt-industrialists/">भ्रष्ट
उद्योगपतियों को बचाने का औजार बन गया है मोदी सरकार का दिवालिया कानून [wpse_comments_template]