अफीम कारोबार के खिलाफ खूंटी पुलिस ने की कार्रवाई, 60 आरोपी गिरफ्तार, 75 किलो अफीम बरामद
Ranchi : अफीम और डोडा के कारोबार के खिलाफ खून की पुलिस लगातार अभियान चला रही है. एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर खूंटी पुलिस में इस साल जनवरी से लेकर अबतक कार्रवाई करते हुए अफीम और डोडा कारोबार से जुड़े 60 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इसके अलावा पुलिस ने 75 किलो अफीम, 3771 किलो डोडा, 17 किलो गांजा और 6.66 लाख रुपये बरामद किया है. अफीम और डोडा के कारोबार के खिलाफ जिले के अलग-अलग थाने में कुल 40 मामले दर्ज हुए हैं. इसे भी पढ़ें - आंशिक">https://lagatar.in/showrooms-remained-closed-in-partial-lockdown-yet-4149-vehicles-were-registered-in-ranchi/86215/">आंशिक
इसे भी पढ़ें - नियम">https://lagatar.in/get-a-challan-or-get-a-vaccine-for-breaking-the-rules-the-unique-initiative-of-the-police/86324/">नियम
[wpse_comments_template]