अफीम कारोबार के खिलाफ खूंटी पुलिस ने की कार्रवाई, 60 आरोपी गिरफ्तार, 75 किलो अफीम बरामद

Ranchi : अफीम और डोडा के कारोबार के खिलाफ खून की पुलिस लगातार अभियान चला रही है. एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर खूंटी पुलिस में इस साल जनवरी से लेकर अबतक कार्रवाई करते हुए अफीम और डोडा कारोबार से जुड़े 60 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इसके अलावा पुलिस ने 75 किलो अफीम, 3771 किलो डोडा, 17 किलो गांजा और 6.66 लाख रुपये बरामद किया है. अफीम और डोडा के कारोबार के खिलाफ जिले के अलग-अलग थाने में कुल 40 मामले दर्ज हुए हैं.

इसे भी पढ़ें - आंशिक">https://lagatar.in/showrooms-remained-closed-in-partial-lockdown-yet-4149-vehicles-were-registered-in-ranchi/86215/">आंशिक

लॉकडाउन में शोरूम रहे बंद, फिर भी रांची में 4149 गाड़ियों का हुआ रजिस्ट्रेशन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/Khunti12-300x200.jpg"

alt="" width="462" height="308" />

चार अफीम तस्कर गिरफ्तार

एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर खूंटी पुलिस अफीम के कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी दौरान एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि खूंटी थाना क्षेत्र स्थित दबगाना गांव के किशोर नाग के घर में कुछ लोग अवैध अफीम की खरीद-बिक्री करने के लिए जमा हुए हैं. मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध अफीम की खरीद-बिक्री करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया पुलिस ने इनके पास से 2.830 किलोग्राम अफीम समेत कई अन्य सामान बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में विश्वनाथ बड़ाईक, शिबू रुंडा, कृष्णा लोहरा और लाल मुंडा शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें - नियम">https://lagatar.in/get-a-challan-or-get-a-vaccine-for-breaking-the-rules-the-unique-initiative-of-the-police/86324/">नियम

तोड़ने पर चालान कटवाएं या वैक्सीन लगवाएं, खूंटी पुलिस की अनूठी पहल

[wpse_comments_template]