खूंटी: ग्राम प्रधान की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या

Khunti : खूंटी जिले के लांदुप पंचायत के काड़ेतुबिद गांव में शनिवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने ग्राम प्रधान बलराम मुंडा की उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. जब यह घटना हुई तब तेज बारिश हो रही थी और बलराम मुंडा अपने घर में थे. इसी दौरान दर्जनों हथियारबंद अपराधी उनके घर में घुस गए और लाठी-डंडों से उन पर हमला किया. बाद में, अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.
 
बलराम मुंडा को बचाने आए उनके भांजे आचू मुंडा पर भी अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि अपराधी लगभग आधा घंटे तक घर में रहे और उन्होंने न केवल हमला किया, बल्कि घर में रखे धान के बोरे फाड़ दिए और अन्य सामानों को भी नुकसान पहुंचाया.
 
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने देर रात पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है.