https://www.instagram.com/p/DJCCDAwJRak/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> हाल ही में एक्ट्रेल ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिसमें वो अपना मील एंजॉय करती नजर आ रही है. नो मेकअप लुक और व्हाइट स्वेटर में कियारा बेहत गॉर्जियस लग रही. साथ ही उनके फेस पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रही है. कियारा के साथ फोटोज में पति सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आ रहे हैं. तस्वीर में कपल सेल्फी क्लिक करते नजर आए बाथरोब पहने रिलैक्स आईं नजर : इसके अलावा कियारा पूल किनारे बाथरोब पहने रिलैक्स मोड में दिखीं. उन्होंने हाई बन बनाया हुआ था. इतना ही नहीं फोटोज में कियारा ने फूल, फ्रूट्स, पिज्जा और नेचर की झलक फैंस के साथ शेयर की हैं. बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ 2020 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. 2023 में दोनों ने शादी की थी. उनकी शादी राजस्थान के जैसलमेर में हुई थी. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. कियारा और सिद्धार्थ ने न्यू ट्रेंड सेट कर दिया था. अब दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं. इसी साल फरवरी में उन्होंने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
कियारा ने शेयर की वेकेशन की तस्वीरें, चहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो’
Lagatardesk : कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. इन दिनों कियारा पूरी तरह से अपनी सेहत पर ध्यान दे रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने सुकून भरे पलों की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नज़र आ रहा है.हालांकि, कियारा और सिद्धार्थ वेकेशन पर कहां गए हैं, इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.