: लाण्डुपदा में किसान गोष्ठी का आयोजन, सुखाड़ की स्थिति से निपटने पर हुई चर्चा [caption id="attachment_380758" align="aligncenter" width="556"]
alt="" width="556" height="278" /> आर्चरी एसोसिएशन द्वारा चयन ट्रायल शिविर मामले में जारी पत्र[/caption]
खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी सेल प्रबंधन
राजेन्द्र गुईया ने बताया कि झारखण्ड आर्चरी एसोसिएशन 36वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के आर्चरी खेल हेतु चयन ट्रायल शिविर सेल की किरीबुरु प्रबंधन द्वारा संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी मैदान किरिबुरु में 18 से 22 अगस्त तक आयोजित करने जा रही है. इस चयन ट्रायल शिविर में झारखण्ड की महिला व पुरुष वर्ग की इंडियन एंव रिकर्व राउंड के दर्जनों राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के तिरंदाज भाग लेंगे. शिविर में बेहतर करने वाले खिलाड़ियों को उक्त प्रतियोगिता हेतु चयन किया जायेगा. सभी खिलाड़ियों को निर्धारित तिथि को प्रातः 9 बजे तक मैदान में उपस्थित रहने को कहा गया है. बाहर से आने वाले तमाम खिलाड़ियों के रहने, खाने समेत तमाम सुविधाएं सेल प्रबंधन उपलब्ध करायेगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-michael-john-auditorium-resonated-with-kishore-kumars-songs/">जमशेदपुर: किशोर कुमार की गीतों से गूंजा माइकल जॉन ऑडिटोरियम