किरीबुरू : सेल प्रबंधन से सारंडा के बेरोजगारों को नौकरी में प्राथमिकता देने की मांग

Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा के शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए सेल, बीएसएल के निदेशक व कार्यपालक निदेशक (खान) से मांग की जाएगी. इसके लिए सारंडा पीढ़ के मानकी लागुड़ा देवगम, मुखिया मुन्नी देवगम, जोजोगुटू गांव के मुंडा कानूराम देवगम सभी एक साथ बोकारों जा कर सभी से मिलकर मांग करेंगे. इस संबंध से मानकी लागुड़ा देवगम एवं मुंडा कानुराम देवगम ने बताया कि सारंडा में वर्षों से स्थाई रूप से निवास करने वाले लोग अभी भी पिछड़े हुए हैं. सेल के चार लौह अयस्क की खदानें किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, गुवा एवं चिड़िया सारंडा में स्थित हैं. फिर भी कुछ युवक आइटीआई, डिप्लोमा एवं एचएमवी की ट्रेनिंग लेकर रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं. इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-illegal-mining-of-ballast-continues-in-mughda-village-of-danguvaposi-administration-silent/">नोवामुंडी

: डांगुवापोसी के मुघदा गांव में गिट्टी का अवैध खनन जारी, प्रशासन मौन

खदानों से सारंडा के ग्रामीण सबसे ज्यादा प्रभावित - मानकी

उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ युवक ऑनलाइन सेल की उक्त खदानों में निकाली गई बहाली की परीक्षा में शामिल हुए हैं. लेकिन अबतक बेरोजगार है. पिछले दिनों हमने उपायुक्त, सेल की किरीबुरु, गुवामेघाहातुबुरु प्रबंधन से मिलकर इन शिक्षित बेरोजगारों की दयनीय स्थिति को देखते हुए उक्त खदान में निकाली गई बहाली में नौकरी देने की मांग की थी. मानकी ने कहा कि उक्त खदानों से सारंडा के ग्रामीण सबसे ज्यादा प्रभावित से हो रहे हैं. खदान की मिट्टी, मुरुम व लौह चूर्ण से इनकी कृषि भूमि बंजर हो गई है. रोजगार का दूसरा कोई माध्यम नहीं है. इन्हीं मांगों को लेकर वह सभी बीएसएल के निदेशक व कार्यपालक निदेशक से बोकारो में मिलेंगे. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-rudrabhishek-of-lord-bholenath-happening-daily-in-shiva-temples/">चाईबासा

: शिव मंदिरों में प्रतिदिन हो रहा भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक
[wpse_comments_template]