Kiriburu (Shailesh Singh) : सिर्फ चुनाव के समय की राजनीतिक नहीं करती हूं, बल्कि सालों भर जनता के साथ दुःख-सुख में सदैव खड़ी रहती हूं. सारंडा के तमाम सुदूरवर्ती गांवों तक सड़क की कनेक्टीविटी होगी. इसके लिये युद्ध स्तर पर कार्य जारी है. उक्त बातें सांसद गीता कोड़ा ने तितलीघाट गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सारंडा के ग्रामीण जनता को संबोधित करते हुये कहा. सांसद ने कहा कि जनता की समस्या आते रहती है, मैं सभी समस्याओं का निदान प्रमुखता से करती रहती हूं. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-two-youths-were-injured-after-being-hit-by-an-unknown-vehicle/">बहरागोड़ा
: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवक हुए घायल जितना आसानी से सभी क्षेत्रों की जनता के पास उपलब्ध रहती हूं वैसी मेहनत करने वाला कोई नहीं. यहीं वजह है कि सभी क्षेत्र के लोग मुझे निरंतर प्यार देते हुये हमारे साथ जुड़ते जा रहे हैं. इस दौरान सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकू ने सारंडा के महिलाओं व पुरुषों के बीच 100-100 साड़ी एवं धोती का वितरण किया. कार्यक्रम में सारंडा के विभिन्न गांवों व संगठनों के लगभग 35 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा. सभी का उन्होंने माला पहनाकर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता हीं संगठन व हमारी रीढ़ हैं. सभी कार्यकर्ता जनता की सेवा में लग जायें. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-seventh-annual-festival-of-baba-digambar-nath-temple-organized-geeta-koda-included/">चाईबासा
: बाबा दिगंबर नाथ मंदिर का सातवां वार्षिक महोत्सव आयोजित, गीता कोड़ा हुई शामिल [wpse_comments_template] फोटो - ग्रामीणों को साड़ी देती सांसद, व कांग्रेस का दामन थामने वाले कार्यकर्ताओं के साथ सांसद व विधायक