: कांड्रा-चौका मार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों की इलाज के दौरान मौत
10 ओवर में 2 विकेट खोकर 74 रन बनाए
[caption id="attachment_319865" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="135" /> महिला टीम के विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार देते अधिकारी.[/caption] महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खिलाडियों से लैश एलसीसीसी बोलानी की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 74 रन बनाए. इसमें कुशुम तिरिया ने 30 गेंद में 34 रन का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर वुमेन किरीबुरु की टीम ने 6.2 ओवर में हीं 14 रन पर सीमट गई. महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का बेस्ट बैटस्मैन ओसीम केराई (रेश्मा ए टीम), वुमैन ऑफ द टुर्नामेंट उर्वसी पान (सुपर वुमेन), बेस्ट फिल्डर अंजली दास एंव प्लेयर औफ द मैच का पुरस्कार कुशुम (दोनों एलसीसीसी बोलानी) को दिया गया. उल्लेखनीय है कि एलसीसीसी बोलानी महिला टीम की खिलाडियों में रश्मी गुड़िया (इंडिया चैलेंजर्स, झारखंड अंडर-19, 23एंव सीनियर महिला टीम की कप्तान, इस्ट जोन अंडर-19 की कप्तान, नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलोर में तीन माह से राहुल द्रविड़ से प्रशिक्षण ले रही थी), पूर्णिमा राय (सीनियर टीम ओडिशा), कुशुम तिरिया (ओडिशा अंडर 19 एंव 23 टीम), पिंकी तिर्की (झारखण्ड सीनियर टीम), अंजली दास (झारखण्ड अंडर-16 की कप्तान, अंडर-19, 23 एंव इस्ट जोन अंडर-19 की खिलाड़ी), इसरानी सोरेन (झारखण्ड अंडर-19 एंव सीनियर टीम की उप कप्तान), सोनी प्रसाद (ओडिशा अंडर-19 की खिलाड़ी) शामिल थी. [caption id="attachment_319866" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="135" /> टीम के विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार देते अधिकारी[/caption] इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-more-than-45-fire-tenders-ran-out-of-water-to-extinguish-the-fire-in-a-tire-shop-near-dimna-chowk/">जमशेदपुर
: डिमना चौक के पास टायर दुकान में लगी आग बुझाने में 45 से अधिक दमकलों का पानी खत्म
सबसे ज्यादा छक्का ईशान खटौते ने लगाया
alt="" width="300" height="135" /> पुरुष वर्ग के फाईनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए करुवा एकादश ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 87 रन बनाया. इसमें शेरु ने 34 तथा दीप सिंह ने 18 रन का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमएससी जगन्नाथपुर ने 9 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया. इसमें खान ने 32 एंव दानू ने 17 रन का योगदान दिया. गुलशेर को मेन ऑफ द सिरीज, मेन ऑफ द मैच शहबाज, बेस्ट बॉलर एजाजुल, बेस्ट बैटस्मैन व सबसे ज्यादा छक्का लगाने का पुरस्कार ईशान खटौते को दिया गया. प्रतियोगिता में पुरुषों की 29 एंव महिलाओं की 8 टीम भाग ली थी.
alt="" width="300" height="135" /> इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-agricultural-work-started-with-auspicious-time-rohini-nakshatra/">आदित्यपुर
: रोहिणी नक्षत्र में किसानों ने खेत में पूजा कर हल जोता