किरीबुरु : सीबीएसई 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा में पीसीएस ने किया बेहतर प्रदर्शन

Kiriburu (Shailesh Singh) : सीबीएसई दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल किरीबुरु के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया. इस विद्यालय से दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 31 बच्चे शामिल हुये, जिसमें शुभाश्री बिरुली (386 अंक, 77.2 फीसदी), सौम्याश्री मिश्रा (362, 72.4 फीसदी), शीतल कुमारी (343, 68.6 फीसदी), यापेट भेंगरा (309, 61.8 फीसदी) ने प्रथम श्रेणी, 26 द्वितीय श्रेणी से पास तथा 1 कम्पार्ट हुआ. बारहवीं बोर्ड आर्ट्स की परीक्षा में 28 बच्चों में 16 प्रथम, 10 द्वितीय, एक कम्पार्ट व एक फेल हुये. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/Kiriburu-Shabana-Nisha.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-davs-ananya-kashyap-wants-to-become-an-engineer/">आदित्यपुर

: डीएवी की अनन्या कश्यप बनना चाहती है इंजीनियर
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/Kiriburu-Soumyashree-Mishra.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसमें टॉप पांच में शबनम निषा (400, 80 फीसदी), निशा शर्मा (393, 78.6 फीसदी), कुमारी आरती सिंह (385, 77 फीसदी), अस्मिता तोपनो (364, 72.8 फीसदी), सावित्री गोप (363, 72.6 फीसदी). विज्ञान संकाय में 10 छात्र-छात्रायें शामिल हुये जिसमें 5 प्रथम, 3 द्वितीय एवं 2 कम्पार्ट हुये. इसमें सूरज कुमार सिंह (410, 82 फीसदी), हीरालाल ओडे़य (322, 64.4 फीसदी), श्रुति कुमारी पान (311, 62.2 फीसदी), तन्नू कुमारी (309, 61.8 फीसदी के साथ क्रमशः रही. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/Kiriburu-Suraj-Kumar-Singh.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : मंत्री">https://lagatar.in/minister-alamgir-alam-reached-ed-office-interrogation-started/">मंत्री

आलमगीर आलम पहुंचे ईडी ऑफिस, पूछताछ शुरू
[wpse_comments_template]