किरीबुरु : नक्सलियों के गढ़ सारंडा में बिना पत्ता खड़के शांतिपूर्ण मतदान जारी

  • सीआरपीएफ व पुलिस की वजह से नक्सली अपने मांद में दुबके रहे
Kiriburu (Shailesh Singh) : नक्सल प्रभावित सारंडा के सुदूरवर्ती जंगल गांवों में नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार का फरमान, पोस्टरबाजी, पेड़ काट रास्ता अवरुद्ध करने आदि अनेक घटनाओं के बावजूद सीआरपीएफ व झारखण्ड पुलिस की अभेद कडी़ सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी बूथों पर शांतिपूर्ण व ऐतिहासिक मतदान जारी है. सीआरपीएफ 26 वीं वाहिनी के कमांडेंट राजीव रंजन के दिशा निर्देशानुसार तथा नारायण बलाई, द्वितीय कमान अधिकारी एवं सुबीर कुमार मंडल, सहायक कमांडेंट एफ/26वी वाहिनी, एम के चौरसिया, सहायक कमांडेंट डी/26 की देखरेख में सिंहभूम संसदीय सीट स्थित सारंडा के करमपदा, थोलकोबाद बूथ पर शांत माहौल में मतदान सम्पन्न कराया जा रहा हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/Kiriburu-Tholkobad-Matdan-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-excellent-performance-of-dav-barkakana-100-result-in-12th-examination/">रामगढ़

: डीएवी बरकाकाना का शानदार प्रदर्शन, बारहवीं परीक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/Kiriburu-Matdan.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इन बूथों पर मतदाता अपना वोट भारी तादाद में दे रहे हैं. कहीं भी नक्सलियों का थ्रेट का कोई असर दिखायी नहीं दे रहा है. सुबह में तमाम बूथों पर मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी थी लेकिन दोपहर बाद भीड़ में काफी कमी देखी गई. तब तक प्रायः मतदाता विभिन्न माध्यमों से अपने-अपने बूथों पर आकर अधिक से अधिक मतदान कर चुके थे. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/till-3-oclock-in-the-day-59-97-percent-voting-was-recorded-in-khunti-57-62-in-singhbhum-53-35-in-palamu-and-56-72-percent-in-lohardaga/">झारखंड

लोस चुनाव : तीन बजे तक खूंटी में 59.97, सिंहभूम में 57.62, पलामू में 53.35 व लोहरदगा में 56.72 प्रतिशत मतदान

सिंहभूम संसदीय क्षेत्र में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 56.83 फीसदी

Kiriburu (Shailesh Singh) : सिंहभूम संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 56.83 फीसदी रहा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी आंकड़ा अनुसार चाईबासा विधान सभा क्षेत्र में 60.16 फीसदी, मंझगांव 59.32 फीसदी, जगन्नाथपुर 56.00 फीसदी, मनोहरपुर 54.52 फीसदी, चक्रधरपुर 54.13 फीसदी रहा. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-rs-1-10-lakh-seized-from-vehicle-at-chirkunda-check-post/">धनबाद

: चिरकुंडा चेकपोस्ट पर वाहन से 1.10 लाख रुपए जब्त

दो बीएलओ की संदिग्ध गतिविधियों को लेकर सवाल उठाया

Kiriburu (Shailesh Singh) : एक तरफ नक्सल प्रभावित सारंडा के सुदूरवर्ती गांवों व शहरी क्षेत्रों के तमाम बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान होते दिखायी दिया वहीं किरीबुरु शहर की कुछ बूथों पर कार्यरत बीएलओ की कार्य प्रणाली पर राजनीतिक संगठनों ने सवाल खडा़ करते हुये एक विशेष राजनीतिक पार्टी के प्रत्यासी के समर्थन में कार्य करने का आरोप लगाया गया. हालांकि पूरे चुनाव के दौरान कहीं से भी किसी प्रकार का तनाव व बडा़ विवाद देखने को नहीं मिला. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-naxalites-threat-vote-boycott-remained-ineffective-voting-taking-place-in-many-villages-for-first-time-in-20-years/">चाईबासा

: नक्सलियों के वोट बहिष्कार की धमकी रहा बेअसर, 20 साल में पहली बार हो रहा कई गांवों में मतदान
किरीबुरु निवासी भाजपा कार्यकर्ता अरविन्द लाल, संजीव राय ने कहा कि प्रशासन व चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त कुछ बीएलओ ने मतदान पूर्व विशेष लोगों के घरों में हीं जाकर मतदान से जुड़ी सूची का वितरण किया. तमाम लोगों को यह सूची नहीं दिया गया. जिन्हें यह सूची दिया गया उन्हें एक विशेष प्रत्यासी का चुनाव निशान को दिखाते हुये उसपर वोट देने का आग्रह करते देखा गया. आज मतदान के दिन भी कुछ ऐसे बीएलओ बाकी बचे मतदाता सूची को वह एक पार्टी प्रत्यासी के समर्थित कार्यकर्ताओं के पास जमा कर दिया गया. जिन मतदाताओं को यह सूची उनके घर पर नहीं पहुंचाया गया, वैसे मतदाता अपना नाम खोजते हुये परेशान दिखे. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-many-dignitaries-including-dc-voted-first-time-voters-showed-enthusiasm/">पलामू

: डीसी समेत कई गणमान्य ने किया मतदान, फर्स्ट टाइम वोटर्स में उत्साह, देखें तस्वीरें…
दर्जनों मतदाता तो अपना नाम नहीं पाकर वोट दिये बगैर वापस लौट गये. हालांकि इन्होंने कहा कि सभी बीएलाओ नहीं बल्कि दो बीएलओ से संबंधित शिकायत देखी गई है. एक बीएलओ ने तो किरीबुरु के एक मतदान केन्द्र में अपने स्थान पर एक राजनीतिक पार्टि के प्रचारक सह कार्यकर्ता विशेष को अपने स्थान पर बैठा दिया था. इसका विरोध भी किया गया. ऐसे लोगों की शिकायत चुनाव आयोग से कर जांच व कार्यवाही की मांग की जायेगी. इसे भी पढ़ें : अरविंद">https://lagatar.in/misbehavior-with-swati-maliwal-at-kejriwals-residence-rajya-sabha-mp-reached-civil-lines-police-station/">अरविंद

केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की खबर.. सिविल लाइंस थाना पहुंची राज्यसभा सांसद

केवी मेघाहातुबुरु के शत फीसदी बच्चों ने सफलता प्राप्त की- प्राचार्य

  • सीबीएसई 10 वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षाफल जारी
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/Kiriburu-Dr-Ashish.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Kiriburu (Shailesh Singh) : सीबीएसई बारहवीं एवां दशवीं बोर्ड की परीक्षा में केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु के शत फीसदी बच्चों ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया. विद्यालय के प्राचार्य डा0 आशीष कुमार ने इस सफलता के लिये छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं की कडी़ मेहनत के अलावे अभिभावकों का सही देखरेख रहा है. हम सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य, स्वस्थ व सुखमय जीवन की कामना करता हूँ. उन्होने दशवीं स छात्र-छात्राओं से अपील किया है कि वह इस स्कूल को छोड़ अन्यत्र नामांकन नहीं करायें, क्योंकि वर्तमान समय में हमारे विद्यालय में ग्यारहवीं व बारहवीं के सभी विषयों के शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद हैं. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-rs-1-10-lakh-seized-from-vehicle-at-chirkunda-check-post/">धनबाद

: चिरकुंडा चेकपोस्ट पर वाहन से 1.10 लाख रुपए जब्त
उन्होंने बताया कि इस वर्ष हमारे स्कूल से 12 हवीं के तीनों संकाय में 78 बच्चे परीक्षा में शामिल हुये थे एवं सभी 78 पास हुये हैं. जबकि 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 79 में से 79 बच्चे पास हुये हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में 12 हवीं की परीक्षा में पास फीसदी 96.97 था लेकिन इस बार शत फीसदी रहा. उन्होंने दोनों बोर्ड की परीक्षाओं के टौप 5-5 छात्र-छात्राओं की सूची कल उपलब्ध कराने की बात कही. [wpse_comments_template]