किरीबुरु : बहदा-तितलीघाट सड़क का गुणवत्तापूर्ण हो रहा निर्माण

  • सड़क निर्माण की ग्रामीण कर रहे हैं निगरानी
  • मजदूरों का नहीं किया जा रहा है शोषण
Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा का सबसे विवादित एवं चर्चित तितलीघाट चौक से बहदा गांव तक लगभग पांच किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़कओम्बाबाई नाला पर पुल का निर्माण हो रहा है. निर्माण कार्य ग्रामीणों की निगरानी में ठेकेदार द्वारा गुणवतापूर्ण किया जा रहा है. इससे ग्रामीण खुश हैं. हालांकि ऐसी स्थिति सारंडा में संचालित किसी भी विकास कार्यों में देखने को नहीं मिली. अब तक सारंडा में संचालित तमाम विकास योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार व लूट के साथ-साथ मजदूरों की मजदूरी में भी लूट देखने को मिलती रही है. इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट">https://lagatar.in/applicant-presented-tampered-copy-of-omr-sheet-before-high-court-fir-directed-against-applicant/">हाईकोर्ट

के सामने प्रार्थी ने पेश की छेड़छाड़ की हुई OMR शीट की कॉपी, प्रार्थी पर FIR का निर्देश
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/Kiriburu-Bahada-Pul-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों ने दशकों वर्षों तक इस सड़क के लिये लंबी लड़ाई लड़ी थी. हर वर्ष वर्षांत बाद श्रमदान से तमाम ग्रामीण सड़क निर्माण करते थे. सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से सड़क की स्वीकृति मिली थी. इस सड़क एवं पुल का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 5.23 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. गांव के मुंडा रोया सिद्धू एवं कामेश्वर माझी ने बताया की इस सड़क का निर्माण में लगे मजदूर बहदातितलीघाट के हैं. सारे मजदूरों को काम मिले इसलिये रोटेशन सिस्टम अपनाया गया है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-looting-from-more-than-10-truck-drivers-in-lakhna-singh-valley-of-kandra-chauka-road/">आदित्यपुर

: कांड्रा-चौका मार्ग के लखना सिंह घाटी में 10 से अधिक ट्रक चालकों से लूटपाट
मजदूरों का न्यूनतम मजदूरी उन्हें सही समय पर मिलता रहे इसके लिये ठेकेदार से विशेष व्यवस्था किया गया है. सड़क निर्माण में बडे़ मशीनों को नहीं लगाकर छोटे मशीनों को लगाया गया है ताकि गांव के मजदूरों को अधिक काम मिल सके. पीसीसी सड़क की ढ़लाई व पानी का क्यूरिंग स्वंय ग्रामीण अपनी देखरेख में करा रहे हैं ताकि सड़क टिकाऊ हो. ग्रामीण सड़क व पुल निर्माण से संतुष्ट हैं. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/cycle-rally-was-taken-out-in-ranchi-for-voter-awareness/">रांची

में मतदाता जागरुकता को लेकर साइकिल रैली निकाली गयी
मुंडा ने कहा कि कहा कि आजादी के पहले से लेकर आज तक बहदा समेत अन्य गांवों के लोग बारिश के मौसम में अपने-अपने गांवों में टापू की तरह जीवन बिताने को मजबूर रहते थे. नदी-नाला में पानी भरने के कारण इन गांवों का सम्पर्क अन्य शहरों एवं तमाम सुविधा वाले स्थानों से कट जाता था. ग्रामीण सरकारी राशन लेने दूसरे गांव, बीमार मरीजों का इलाज कराने अस्पताल, अन्य कार्यों से प्रखंड, पंचायत व जिला मुख्यालय नहीं जा पाते थे. अब हमारी यह समस्या दूर हो जायेगी. इसे भी पढ़ें : केजरीवाल">https://lagatar.in/aap-mp-swati-maliwal-files-fir-against-vibhav-kumar-in-case-of-assault-at-kejriwals-residence/">केजरीवाल

के आवास पर हुई मारपीट मामले में आप सांसद स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर एफआईआर दर्ज कराई

महिला का यौन शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/Kiriburu-Aropi-Jail.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Kiriburu (Shailesh Singh) : शादी का प्रलोभन देकर विवाहिता एक बच्चे की माँ का यौन शोषण करने वाला आरोपी विषम सांडिल, पिता लक्की राम सांडिल, बोलानी (ओडि़सा) को किरीबुरु थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा. उल्लेखनीय है कि पिडि़ता का पति पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था. इसे भी पढ़ें : नई">https://lagatar.in/new-initiative-five-megawatt-electricity-will-be-produced-from-poultry-farm-waste/">नई

 पहलः पोल्ट्री फॉर्म के कचरे से पांच मेगावाट होगा बिजली का उत्पादन
इसका फायदा उठाते हुये आरोपी ने महिला को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा. जब मामले की जानकारी गांव वालों को हुई तथा पति ने महिला को अपने साथ रखने से इन्कार किया और आरोपी ने भी महिला से शादी करने से मना किया तक मामला न्याय सलाह केन्द्र और किरीबुरु थाना पहुंचा था. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-looting-from-more-than-10-truck-drivers-in-lakhna-singh-valley-of-kandra-chauka-road/">आदित्यपुर

: कांड्रा-चौका मार्ग के लखना सिंह घाटी में 10 से अधिक ट्रक चालकों से लूटपाट

गुलामी की जंजीर तोड़ने वाली भाषा है हिन्दी : रीना रानी नायक

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/Kiriburu-Rani-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल, बीएसएल, मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान प्रबंधन के तत्वाधान में एक दिवसीय राजभाषा कार्यशाला का आयोजन एचआरडीसी में किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक एस के सिंह, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक विकास दयाल, प्रशिक्षक सह वरिष्ठ प्रबंधक, राजभाषा, सीएमओ, न्यू दिल्ली सुश्री मीना रानी नायक एवं सहायक प्रबंधक राजभाषा, सीएमओ, कोलकत्ता अजय शंकर मिश्रा ने किया. कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक सह राजभाषा अधिकारी अवधेश कुमार ने किया. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/cycle-rally-was-taken-out-in-ranchi-for-voter-awareness/">रांची

में मतदाता जागरुकता को लेकर साइकिल रैली निकाली गयी
महाप्रबंधक एसके सिंह ने कहा कि लंबे समय बाद मेघाहातुबुरु में हिन्दी कार्यशाला का आयोजन हो रहा है. इससे हमारे सेलकर्मियों को काफी लाभ होगा. हिन्दी हमारे देश की राजभाषा होगी एवं अंग्रेजी का स्थान ले लेगी. लेकिन आज तक हिन्दी वह स्थान नहीं ले पाई. आप सभी के प्रयास से हीं हिन्दी अंग्रेजी का स्थान ले पायेगी. अभी हिन्दी सम्पर्क भाषा के रुप में बनी हुई है. हिन्दी भाषी लोगों के कारण ही आज यह आगे नहीं बढ़ पा रही है. सभी हिन्दी का प्रयोग हर कार्य में करें. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/cycle-rally-was-taken-out-in-ranchi-for-voter-awareness/">रांची

में मतदाता जागरुकता को लेकर साइकिल रैली निकाली गयी
मीना रानी नायक ने कहा कि सेफ्टी पीन से लेकर स्टील तक का उत्पादन करने वाला सेल का खदान क्षेत्र के लोग काफी मिलनसार व व्यवहारिक है. हिन्दी भारत में सबसे ज्यादा बोली, लिखी व समझी जाने वाली भाषा है. यह लोगों को आपस में जोड़ती है. क-ख-ग क्षेत्र में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली हिन्दी है. हिन्दी को राष्ट्र की भाषा बनाया जा रहा था लेकिन कुछ तकनीकी कारण से राजभाषा बनाया गया. लेकिन हमें इसे राष्ट्रभाषा बनाना है. हिन्दी का बढा़वा हेतु हीं सेलकर्मियों को प्रोत्साहन राशी दिया जाता है. पहले स्कूलों में हिन्दी पढा़ई जाती थी लेकिन आज सोशल मिडिया या अन्य प्लेटफार्म पर हिन्दी का प्रयोग बडे़ पैमाने पर हो रहा है. हिन्दी को एडवांस करने हेतु नये नये सौफ्टवेयर बन रहे हैं ताकि हिन्दी सबके लिये आसान हो. हमारे देश की शान, हिन्दुस्तान की बिंदी है हिन्दी. गुलामी की जंजीर तोड़ने वाली है हिन्दी. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-looting-from-more-than-10-truck-drivers-in-lakhna-singh-valley-of-kandra-chauka-road/">आदित्यपुर

: कांड्रा-चौका मार्ग के लखना सिंह घाटी में 10 से अधिक ट्रक चालकों से लूटपाट
अजय शंकर मिश्रा ने कहा कि हिन्दी में कार्य करने के प्रति आज संकल्प लेकर जायेंगे की हिन्दी में आप कार्य करने पर मजबूर होंगे. इस दौरान उप महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह, डा0 मनोज कुमार, मोहन कुमार, सीताराम महतो, राजेन्द्र मंडल, सुशील कुमार मिश्र, बलेन्द्र साव, आशीष कुमार, भोलानाथ दास आदि दर्जनों मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-chief-electoral-officer-inspected-booths-with-less-voting/">बोकारो

: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कम वोटिंग वाले बूथों का किया निरीक्षण

आसमान में सन रिंग देख लोग हुये आश्चर्यचकित

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/Kiriburu-Sun-Ring-1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Kiriburu (Shailesh Singh) : आसमान में सूर्य के घेरा में इंद्रधनुष की तरह कई रंग दिखने से लोग आश्चर्यचकित नजर आये एवं प्रायः लोगों ने इस अद्भूत नजारे को अपने-अपने मोबाईल व कैमरे में कैद करते नजर आये. जानकारों का मानना है कि इसे सन रिंग कहा जाता है. सन रिंग एक सामान्य खगोलैय घटना है. यह वातावरण में मौजूद हेक्सागोनल क्रिस्टल के कारण होता है. दरअसल जब वातावरण में मौजूद पानी की बूंदों पर प्रकाश पड़ता है तो उसके विकिरण के कारण यह घटना घटती है. सूर्य के आसपास इस गोले में इंद्रधनुष की तरह कई रंग भी नजर आते हैं. इसे भी पढ़ें : सोलर">https://lagatar.in/246-villages-of-jharkhand-are-being-illuminated-by-solar-mini-grid/">सोलर

मिनी ग्रिड से झारखंड के 246 गांव हो रहे रौशन 

नोवामुंडी : मोटरसाइकिल से गिरकर तीन युवक घायल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/Noamundi-Ghayal-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : जगन्नाथपुर हाटगम्हरिया मुख्य मार्ग में गंगोत्री नर्सिंग होम के समिप तेज रफ्तार बाईक मे सवार तीन युवक अनियंत्रित हो कर गिर कर घायल हो गये.घटना गुरुवार की शाम लगभग 08:15 बजे की है.मिली जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पताहातु गांव के गोप टोला निवासी सुभाष गोप, सुमित गोप एवं दयानंद गोप अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में जगन्नाथपुर बजार आये हुऐ थे. इसे भी पढ़ें : रूस">https://lagatar.in/russia-retaliates-expels-britains-defense-attache/">रूस

की जवाबी कार्रवाई, ब्रिटेन के रक्षा अताशे को निष्कासित किया
देर शाम वापस घर जाने के क्रम में गंगोत्री नर्सिंग होम के समीप मोटरसाईकिल तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हो कर गिर गया.जिससे तीनो घायल हो गया. आस पास मौजुद लोगो के द्वारा तीनों को जगन्नाथपुर समुदायिक स्वाथ केंद्र में लाया. जहां चिकित्सक के द्वारा घायलो का प्राथमिक उपचार किया गया. बता दे की सुभाष गोप को दोनों हाथों में अत्यधिक चोटें आयी है. वही अन्य दोनो सुमित गोप एवं दयानंद गोप को हल्की चोटें आई है. [wpse_comments_template]