: अस्तिस्व के संकट से जूझ रही कतरास को अपना नाम देनेवाली कतरी नदी [caption id="attachment_283610" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="375" /> जोजोगुटू गांव का खराब ट्रांसफार्मर दिखाते ग्रामीण[/caption]
छः ट्रांसफार्मर पिछले दो वर्षो से खराब : कानूराम देवगम
इस संबंध में जोजोगुटू गांव के मुंडा कानूराम देवगम ने बताया की बिजली की आपूर्ति कितने घंटे हो रही है यह पता नहीं. क्योंकि गांव के छः ट्रांसफार्मर पिछले दो वर्षो से खराब हैं. इस वजह से लोग अंधेरे में रह रहे हैं. खराब ट्रांसफार्मर को बदलने या ठीक करने हेतु विभागीय अधिकारी से लेकर सांसद, विधायक आदि को अनेकों बार अवगत कराया गया लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हुआ है. वहीं, दुबिल गांव निवासी वीर सिंह हंसदा ने बताया गांव के स्कूल टोला, हेंदेदिरी टोला, लोहार टोला, बेड़ा दुबिल, मुंडा टोला और जोजोपी टोला के कुल छह ट्रांसफार्मर वर्ष 2018 से खराब है, जिसे ठीक नहीं किया गया. गांव मे जिस टोला में ट्रांसफार्मर है वहां 20 घंटे बिजली रहती है. इसे भी पढ़ें : मेदिनीनगर">https://lagatar.in/medininagar-father-who-killed-girl-by-giving-wrong-injection-arrested-went-to-jail/">मेदिनीनगर: बच्ची को गलत इंजेक्शन देकर मारने वाला पिता गिरफ्तार, गया जेल
पहले से बिजली की स्थिति में काफी हुआ है सुधार : सुशेन गोप
हालांकि, छोटानागरा निवासी सुशेन गोप व पंकज ने बताया की पहले से बिजली की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. वर्तमान में लगभग 20 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही थी लेकिन गर्मी बढ़ने के साथ ही दिन में अब बिजली काटी जाने लगी है. कुछ माह पूर्व तक बिजली की स्थिति अत्यंत खराब थी व वर्षा होने पर स्थिति खराब हो जाती है. वहीं, धर्मरगुटू निवासी मोहन हंसदा ने बताया की हमारे गांव का दोनों ट्रांसफार्मर पिछले एक वर्ष से खराब है. इस कारण गांव के ग्रामीण बिजली का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. गांव के चार-पांच लोगों ने मिलकर लंबा तार खरीदकर दूसरे टोला से बिजली कनेक्शन कर अपने-अपने घरों में जैसे-तैसे बिजली जला रहे हैं. लेकिन कार्बन लगने या अन्य वजह से बिजली की आंख मिचौली जारी रहती है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु:">https://lagatar.in/kiriburu-partys-42nd-foundation-day-celebrated-at-bjps-meghahatuburu-office/">किरीबुरु:भाजपा के मेघाहातुबुरु कार्यालय में मनाया गया पार्टी का 42वां स्थापना दिवस
कुछ टोलों में रहती है बिजली तो कुछ टोलो में बिजली का अभाव
उल्लेखनीय है कि ऐसा ही हाल छोटानागरा पंचायत के सोनापी, राजाबेड़ा जामकुंडिया, बाईहातु, तितलीघाट, बहदा, बढुईया आदि तमाम गांव का है. अर्थात गांव के कुछ टोला में बिजली रहती है तो कुछ टोला ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से वर्षो से अंधेरे में है. खराब ट्रांसफार्मर को वर्षो से बदला नहीं जा रहा है. इससे पंचायत की आधी से अधिक आबादी इस भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने से त्रस्त है. बिजली के अभाव में मोटर नहीं चल पाता है जिससे पेयजल आपूर्ति प्रभावित रह रही है और ग्रामीणों को पानी के लिये नदी-नालों की ओर रूख करना पड़ रहा है. साथ ही गांव में लगा स्ट्रीट लाईट भी खराब है. इसे भी पढ़ें : सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-recovery-is-being-done-from-those-carrying-coal-on-cycles/">सिंदरी: साइकिल पर कोयला ढोने वालों से की जा रही है वसूली [wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]