पुलिस को आवेदन देकर पुनर्वास की गुहार लगाई
दूसरी तरफ जिनका घर तोड़ा गया है अथवा तोड़ा जा रहा है वह अब बेघर हो गये हैं. ऐसे गरीब परिवारों ने गुवा थाना पुलिस को आज आवेदन देकर पुनर्वास की व्यवस्था के लिये गुहार लगाया है. लोगों ने कहा कि अगर प्रशासन उन्हें थोड़ी सी जमीन उपलब्ध करा दे तो वह परिवारके साथ छोटी झोपड़ी बनाकर रह लेंगे. अन्यथा इस ठंड के मौसम में कहां जायेंगे. उन्होंने कहा कि घर तोड़ने के दौरान रेलवे के इन्स्पेक्टर ऑफ वर्क ने मौखिक तौर पर कहा था कि 10 मीटर दूर आप रहने के लिये घर बना लीजिएगा. लेकिन जब बना रहे हैं तो मना किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/amit-shah-roared-in-palamu-if-bjp-government-is-formed-then-we-will-straighten-the-corrupt-by-hanging-them-upside-down/">पलामूमें गरजे अमित शाह, भाजपा की सरकार बनी तो भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटका कर सीधा करेंगे [wpse_comments_template]