Kiriburu (Shailesh Singh): "हो" भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए दिल्ली में आयोजित 2.0 भाषा अंदोलन में शामिल होने के लिये हो समाज युवा महासभा के पदाधिकारी शुक्रवार को रवाना हुए. नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत कोटगढ़ चौक पर उक्त आंदोलन में शामिल होने जा रहे सभी लोगों का सम्मान किया गया. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-peace-committee-meeting-held-noamundi-police-station-regarding-muharram/">नोवामुंडी
: मुहर्रम को लेकर नोवामुंडी थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित आंदोलन में शामिल होने वालों में नोवामुंडी प्रखंड से आदिवासी हो समाज युवा महासभा के झारखण्ड प्रदेश सचिव शंकर चातोम्बा, कोटगढ़ पंचायत के मुखिया बामिया चाम्पिया और उनके सहयोगी सुकरा चाम्पिया शामिल हैं. दिल्ली रवाना होने के दौरान युवा हो महासभा के नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष बुधराम चाम्पिया, आदिवासी कल्याण केन्द्र किरीबुरू से गोपी लागुरी, श्याम विरुवा और सारंडा स्टार्स यूट्यूब चैनल की ओर से युवा समाज सेवी सुमित बालमुचू , श्रीराम बरजो, अनिल चातोम्बा, विजय बानरा, भीमसिंह चातोम्बा आदि उपस्थित थे. सभी ने इस भाषा अंदोलन को सफल बनाने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देकर तीनों को विदा किया. [wpse_comments_template]