किशनगंज : फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने वाले सात बदमाश धराये
Kishanganj : बिहार के किशनगंज में पुलिस ने सात शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो डीएसपी और पुलिस अधिकारी बनकर सड़कों पर वाहनों से अवैध वसूली कर रहे थे. उनके पास से छह मोबाइल और 7,470 रुपये नकद बरामद भी हुए हैं. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान संतोष कुमार (मधुबनी) के रूप में हुई है. वहीं कौशल, अजहरुद्दीन, मनीष, सज्जाद, नौशाद व एक नाबालिक युवक पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्ले के रहने वाले हैं. पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है.