कोडरमा: दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए सदर अस्पताल में शिविर का किया गया आयोजन

Koderma: सदर अस्पताल में दिव्यांग बोर्ड के द्वारा प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज के द्वारा दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इस मौके पर 6 दिव्यांगों को ऑन द स्पॉट प्रमाण पत्र दिया गया. जिले के मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज द्वारा बताया गया कि, कुछ अन्य दिव्यांगता (आंख, कान व मानसिक रोगी) से संबंधित चिकित्सक नहीं होने के कारण है, वैसे दिव्यांग जो रिम्स रेफर किया गया.

इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://english.lagatar.in/bokaro-burglars-in-the-residential-area-of-bsl-colony-rammed-a-car-were-caught-in-cctv/47320/">बोकारो:

BSL कॉलोनी के रिहायशी इलाके चोरों ने उड़ाई कार, CCTV में कैद हुई वारदात

आज कुल 24 दिव्यांगों का प्रमाण पत्र दिया गया

जिले के मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज द्वारा बताया गया कि आज कुल 24 दिव्यांगों का प्रमाण पत्र बनाया गया. आपको बता दें कि सदर अस्पताल सिविल सर्जन कार्यालय में प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे गुरुवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जाता है. इस मौके पर उपाधीक्षक डॉ रंजन, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रमण व अन्य लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें- दुबई">https://english.lagatar.in/17-more-laborers-from-jharkhand-stranded-in-dubai-pleading-for-return-to-their-homeland-on-social-media/47414/">दुबई

में फंसे झारखंड के 17 और मजदूर, सोशल मीडिया पर वतन वापसी की लगाई गुहार