स्वास्थ्यकर्मियों को मिले सुरक्षा उपकरण
Koderma: कोरोना का मुकाबला करने के लिए देश के सभी नागरिकों को मुफ्त टीका लगाने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार को लेनी होगी. यह बातें सीटू राज्य कमेटी के सदस्य संजय पासवान ने मजदूर दिवस कार्यक्रम में कही. आवास में आयोजित कार्यक्रम में शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर मई दिवस की शुरुआत की गई.
टीका के लिए पीएम केयर्स राशि का उपयोग हो
सीटू नेता ने कहा कि सभी लोगों का निःशुल्क टीकाकरण के लिए 35000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके लिए नए संसद भवन सेंट्रल विस्टा परियोजना को बंद कर उसमें इस्तेमाल होनेवाले 20000 करोड़ रुपये का उपयोग किया जा सकता है. साथ ही टीके खरीदने के लिए पीएम केयर्स राशि का भी उपयोग किया जाना चाहिए.
इस अवसर पर सीटू ने आयकर दायरे से बाहर के परिवारों के लिए 7500 रुपये प्रति माह नकद सहायता करने की बात कही. साथ ही अगले छह महीनों के लिए प्रति व्यक्ति प्रति माह 10 किलो मुफ्त राशन देने की मांग की. इसके अलावा हेल्थ सहिया और आंगनबाड़ी कर्मचारियों सहित सभी स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन श्रमिकों के लिए सुरक्षा के सामान और उपकरण के साथ ही बीमा कवरेज किए जाने की मांग की.