कोडरमा : कोरोना गाइडलाइन का हो रहा पालन, पंडालों में सीमित संख्या में प्रवेश कर रहे हैं भक्त
Koderma : कोरोना को लेकर जिले भर के लोग काफी सतर्कता बरत रहे हैं. यही वजह है कि दुर्गा सप्तमी के दिन यहां पंडालों में भक्तों की भीड़ थोड़ी कम देखी गयी. झुमरीतिलैया के कई पंडालों में कोरोना को ध्यान में रखकर पूजा की व्यवस्था की गयी है. यही वजह है कि भक्त भी सीमित संख्या में पंडालों में प्रवेश कर रहे हैं. सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सभी समितियों ने अपने सदस्यों के माध्यम से भीड़ को नियंत्रण करने के लिए जगह जगह व्यवस्था की है. समिति के लोगों ने बताया कि हम लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखे हुए हैं. साथ ही भक्तों के दर्शन के लिये लोग कोरोना का पूरा ध्यान रख रहे हैं.