के उपायुक्त रमेश घोलप ने आम लोगों की समस्याओं के निदान के लिए समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन किया. डीसी हर रोज जिले के शिकायतकर्ताओं से मिलने के लिए खुला जनता दरबार का आयोजन करते हैं. गुरुवार को भी वे लोगों की समस्याओं से अवगत हुए और उससे संबंधित पदाधिकारी या विभाग को समयसीमा के अंदर कार्रवाई करने का आदेश दिया. इसे भी पढ़ें : कोविड">https://english.lagatar.in/bokaro-mla-biranchi-narayan-discharged-from-hospital-after-kovid-report-comes-negative/44379/">कोविड
रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बोकारो विधायक बिरंची नारायण को अस्पताल से मिली छुट्टी
जनता दरबार में कई प्रखंडों से आए लोग
जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से आये लोग अपनी-अपनी समस्या से उपायुक्त कोडरमा को अवगत कराया. इस क्रम में ग्राम बड़की धमराय की प्रीर्ति मंडल ने झारखंड सरकार ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा पानी का नल दिया गया था. प्रीर्ति मंडल ने आवेदन के माध्यम से बताया कि गांव के भौरो प्रसाद और किशोर यादव बगैर द्वारा पानी नल का कनेक्शन काट दिया गया. उनका कहना है कि पानी का बिल ससमय देते आई हूं. गांव के लोगों के द्वारा तंग किये जाने को लेकर उपायुक्त से गुहार लगाते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर ठोस कार्रवाई करते हुए पानी पाइप का कनेक्शन फिर से देने की कृपा करें.उचित कार्रवाई करने का निर्देश
उपायुक्त ने मामले की संज्ञान में लेते हुए कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को फोन से वार्ता कर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिये. सरिता सिंह सहायक शिक्षिका उत्क्रमित उच्च विद्यालय रुपायडीह प्रखंड जयनगर ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका गीता कुमारी पर जबरन विद्यालय का प्रभार सौंपने और उग्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इस मामले को उपायुक्त ने संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिये. कौशल्या कुमारी और गुजरी कुमारी, ग्राम डुमरियाटांड़ ने विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन दिया. उपायुक्त ने आश्वासन देते हुए बताया कि सदर अस्पताल में विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया है. तुलसी साव पिता स्व. कुंजो साव ग्राम भोंडो प्रखंड चंदवारा ने अंचल की अमीन द्वारा हमेशा नापी में गड़बड़ी कर मेरी जमीन की रिपोर्ट गलत प्रकार से अंचल कार्यालय में जमा किये जाने का आरोप लगाते हुए उचित न्याय करने की गुहार लगायी. उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को मामले की जांच कर प्रतिवेदन जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिये. लक्ष्मी देवी पति सतेन्द्र सिंह कोडरमा की जमीन पर सुरेश साव रांची पटना रोड कोलटैक्स पर कब्जा करने का आरोप लगाया. लक्ष्मी लाडली योजना में नाम जोड़ने के लिए बेबी देवी ग्राम मदनपुरा प्रखंड मरकच्चो ने आवेदन दिया. मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र डोमचांच की बंदोबस्ती मुक्त करने के संबंध में रितु देवी ने आवेदन दिया. रुबिया खातून ग्राम पैसरा और अयूब अंसारी दशारोखुर्द ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने के लिए आवेदन दिया.जनता दरबार में राशन कार्ड बनाने को लेकर लगाई गुहार
राशन कार्ड के लिए अनार देवी ग्राम तिलोकरी और अरुण कुमार ग्राम बसदरवा ने आयुष्मान कार्ड बनाने को आवेदन दिया. बबीता देवी ग्राम रेभनाडीह, किरण देवी ग्राम हिरोडीह, सुनीता देवी ग्राम जामू, आरती देवी ग्राम जामू कविता देवी ग्राम जामू ने अपनी दयनीय स्थिति को लेकर गुहार लगाई. इन्होंने राशन कार्ड बनाने को लेकर आवेदन दिया. उपायुक्त ने जनता दरबार में उपस्थित जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त आवेदनों की जांच करते हुए योग्य लाभुकों को योजना का लाभ देने की कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. इस मौके पर निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय व अन्य मौजूद थे. https://english.lagatar.in/corona-effect-national-archery-competition-to-be-held-in-chhattisgarh-also-postponed/44372/https://english.lagatar.in/bihar-at-least-20-people-died-in-nawada-sasaram-begusarai-and-muzaffarpur-due-to-drinking-poisonous-liquor/44413/