कोडरमा : 80 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण

Jhumri Tilaiya : निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने शनिवार को गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान 80 लोगों को कंबल बांटे गए. पिंकी जैन ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा प्रयासरत और संकल्पित हूं. उन्होंने बताया कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल देने का निवेदन किया था. नगर परिषद से प्राप्त इन कंबलों को जरूरतमंद लाभुकों का चयन कर वितरण किया गया है. इस नेक कार्य के लिए उन्होंने नगर प्रशासक हर्षवर्धन को धन्यवाद दिया. मौके पर नगर परिषद के मुकेश राणा, उमेश कुमार, नारायण रजक, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : गजब">https://lagatar.in/amazing-two-teams-from-bihar-reached-to-play-ranji-against-mumbai-then-there-was-huge-ruckus/">गजब

: मुंबई के खिलाफ रणजी खेलने पहुंच गई बिहार की दो टीम, फिर हुआ जमकर बवाल
[wpse_comments_template]