कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के विद्यापुरी में शॉर्ट सर्किट से फ्लैट में लगी आग, लाखों का नुकसान

Koderma: तिलैया थाना क्षेत्र के विद्यापुरी में बुधवार की देरशाम एक फ्लैट में आग लग गई. दरअसल अशोक मोदी के मकान में दूसरे तल्ले पर किराए पर रह रहे पिंटू कुमार के फ्लैट में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना पर दमकल विभाग को दी गई. करीब आधे घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-sadar-hospital-physician-and-health-worker-corona-positive-opd-service-closed/50095/">कोडरमा

सदर अस्पताल के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव, ओपीडी सेवा बंद

लाखों के नुकसान की आशंका, जनहानि नहीं

किराएदार पिंटू कुमार ने बताया कि शाम 6 बजे लाइट आने के बाद अचानक शॉर्ट सर्किट से उनके फ्लैट में आग लग गई. इस घटना में कमरे में रखे पलंग, कपड़े, समेत अन्य कई महत्वपूर्ण कागजात जल गए. जिसमें लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. हालांकि इस घटना में जनहानि नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-inspection-of-private-hospitals-in-jhumritilaiya-instructions-to-keep-50-percent-bed-reserve/50116/">कोडरमा:

झुमरीतिलैया के निजी अस्पतालों का निरीक्षण, 50 फीसदी बेड रिजर्व रखने का निर्देश