कोडरमा : वन कर्मी की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Koderma :  तिलैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 गझंडी रोड के समीप चौराही मोड़ पर एक वन कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार वन कर्मी बालेश्वर यादव चंदवारा थाना क्षेत्र के चौराही गांव के रहने वाले था. और पिछले कई वर्षों से अनुबंध पर वन में गार्ड का काम कर रहा था. इसे भी पढ़ें -  ||">https://english.lagatar.in/read-this-2-opinion-understand-what-kind-of-job-you-will-get-for-livelihood-in-future-and-why-is-there-any-doubt-on-the-fairness-of-the-election-commission/45549/">||

2 Opinion || जरुर पढ़ें औऱ जानें, भविष्य में रोजी-रोटी के लिये कैसी नौकरी मिलेगी ! और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर क्यों है संदेह

लगातार">https://english.lagatar.in/">लगातार

डॉट इन ने प्रमुखता से दिखायी थी खबर 

बता दें कि ढिबरा का अवैध व्यापार जंगलों से निर्विरोध रूप से चालू है. जिसे लेकर वन कर्मियों ने अपनी गस्ती बढ़ा दी थी. ढिबरा के अवैध कारोबार की खबर english.lagatar.in">https://english.lagatar.in/">english.lagatar.in

ने प्रमुखता से छापी थी. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बालेश्वर यादव की हत्या ढिबरा का अवैध कारोबार कर रहे लोगों द्वारा ही कराई गई है. इसे भी पढ़ें -पलामू">https://english.lagatar.in/palamu-husband-shaved-wifes-head-with-villagers-soot-on-face/45521/">पलामू

: ग्रामीणों के साथ मिलकर पति ने पत्नी का सिर मुंडवाया, चेहरे पर पोता कालिख

अज्ञात अपराधियों ने बालेश्वर यादव को मारी गोली 

बता दें कि तिलैया थाना को खबर करने के बाद भी करीब 1 घंटे के बाद थाना प्रभारी और पेट्रोलिंग पार्टी घटनास्थल पर पहुंची. गौरतलब है कि घटनास्थल जहां पर गोली मारी गई थी वह जगह काफी सुनसान वाला इलाका है. जिसका फायदा उठाकर अज्ञात अपराधियों ने बालेश्वर यादव को गोली मार दी. इसे भी पढ़ें - ब्याज">https://english.lagatar.in/supreme-court-waives-interest-on-interest-public-banks-will-lose-2-thousand-crores/45551/">ब्याज

पर ब्याज को सुप्रीम कोर्ट ने किया माफ, सरकारी बैंकों को होगा 2 हजार करोड़ का नुकसान

 पुलिस मामले की जांच में जुटी 

बालेश्वर यादव की पहचान उसके जेब में रखें आधार कार्ड से हुई. वहीं थाना प्रभारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. और मामले की जांच में जुट गयी. https://english.lagatar.in/the-issue-of-employment-modi-said-new-world-order-would-you-like-to-ready-for-uberization/45532/

https://english.lagatar.in/from-these-examples-understand-how-fair-election-commission-is/45544/

https://english.lagatar.in/chatra-bodies-of-two-children-locked-in-sack-recovered-from-pond-missing-for-2-days/45535/