कोडरमा: कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में शिशु वाटिका कार्यशाला का शुभारंभ

Koderma: कोडरमा के झुमरी तिलैया स्थित कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में 6 दिवसीय शिशु वाटिका कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. जो 16 मार्च से 21 मार्च तक चलेगा. कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय अभिभावक विक्की मोदी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया. मौके पर मौजूद प्रधानाचार्य व शिक्षा प्रमुख अर्चना कुमारी ने बताया कि इस तरह के कार्यशाला से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा सामने आती है. छह दिवसीय कार्यशाला में आर्ट एंड क्राफ्ट, दैनिक जीवन के विभिन्न गतिविधि का स्वयं संपादन, खेल खेल में शिक्षा आदि के माध्यम से उनमें विकास का प्रस्फुटन करना है. उन्होंने बताया कि कार्यशाला में अलग-अलग दिनों की अलग-अलग पाठ्यक्रम बनाई गई है. जिसके माध्यम से भैया बहनों को कई तरह के क्रियाकलाप कराए जायेंगे. कार्यशाला में भैया बहनों के साथ-साथ उनके माता-पिता में भी उत्साह देखने को मिला.
इसे भी पढ़ें:  चांडिल">https://lagatar.in/chandil-50-rupees-were-being-collected-in-the-name-of-bonafide-certificate-aidso-protested/">चांडिल

: बोनाफाइड सर्टिफिकेट के नाम पर वसूले जा रहे थे 50 रुपए, एआईडीएसओ ने किया विरोध

ये रहे मौजूद

कार्यशाला के दौरान मौके पर गीतांजलि शर्मा, रिमझिम कुमारी, चंद्र कावेरी निहाल, नीरज सिंह, धीरज कुमार पांडेय, उमाशंकर कुमार, दीपक विश्वकर्मा, संजय महतो, श्वेता श्रीवास्तव, शर्मिष्ठा शाहा, रानी प्रसाद, बिरेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र मिश्रा, विजय मिश्रा, रामानुज पांडेय, प्रभात सौरभ, अर्चना कुमारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ेंधनबाद">https://lagatar.in/measles-outbreak-increased-in-dhanbad-vaccination-campaign-will-start-from-april/">धनबाद

में खसरा का प्रकोप बढ़ा, अप्रैल से शुरू होगा टीकाकरण अभियान
[wpse_comments_template]