कोडरमा : प्रिंस कुमार बर्णवाल बने ''द टेलीग्राफ ऑनलाइन एडुग्राफ स्किलफेस्ट'' के विजेता समेत 2 खबरें

Koderma : ग्रिज़ली विद्यालय के प्रिंस कुमार बर्णवाल ने प्रतिष्ठित ``द टेलीग्राफ ऑनलाइन एडुग्राफ स्किलफेस्ट 2023`` के विजेता बनकर अपने विद्यालय का नाम पूरे झारखंड प्रदेश में फैलाया है. यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता युवा छात्रों में अद्वितीय प्रतिभा और बौद्धिक कौशल की महत्वपूर्ण योग्यताओं को देखता है. प्रिंस कुमार बर्णवाल साइंटिफिक थिंकिंग की श्रेणी में विजेता बने, जिसमें उन्होंने अपनी अद्वितीय बौद्धिकता का परिचय दिया. अपने मेंटर कुणाल अम्बष्ठा के मार्ग दर्शन में अपने प्रोजेक्ट सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है. इसमें ड्राइवर की थकावट के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है. सड़क सुरक्षा के प्रति प्रिंस के नवीनतम प्रस्तुति है. जीवन बचाने और सार्वजनिक सुरक्षा को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम भी है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-both-groups-are-claiming-victory-in-chamber-elections-1059-remote-voting-took-place/">जमशेदपुर

: चैंबर चुनाव में दोनों गुट कर रहे हैं जीत के दावे, 1059 हुई रिमोट वोटिंग

प्रिंस कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई

विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में प्रिंस कुमार बर्णवाल को सीईओ प्रकाश गुप्ता और प्राचार्य अपर्णा सिन्हा ने द टेलीग्राफ के द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र और टैबलेट देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता ने कहा कि प्रतिष्ठित ``द टेलीग्राफ ऑनलाइन एडुग्राफ स्किलफेस्ट 2023`` में प्रिंस कुमार का विजेता बनना हमारे विद्यालय के साथ साथ पूरे झारखण्ड प्रदेश के लिए गौरव की बात है. प्रिंस कुमार बर्णवाल को सफलता मिलने पर मनीष कपसिमे, अविनाश सेठ, सीईओ प्रकाश गुप्ता, सीओओ तनिष्क सेठ, प्राचार्य अपर्णा सिन्हा, प्रशासक अशरफ खान, संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चौधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार राय चौधरी, प्रीति जगनानी, स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर अमित दास सहित पूरे विद्यालय परिवार ने प्रिंस तथा उनके मेंटर कुणाल अम्बष्ठा को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. दूसरी खबर

सफाई मित्रों के बीच टी-शर्ट का किया गया वितरण

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/tttt-1-5.jpg"

alt="" width="600" height="320" /> Koderma : स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत कोडरमा के कार्यपालक पदाधिकारी शशि शेखर सुमन द्वारा सफाई मित्रों के बीच टी-शर्ट का वितरण किया गया. इसके साथ ही नगर पंचायत कोडरमा कार्यालय परिसर में मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी का सेल्फी प्वाइंट लगाया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी शशि शेखर सुमन ने मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी का सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी ली और नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने शहर को हमेशा साफ-सुथरा रखें. मौके पर नगर प्रबंधक अभिषेक प्रकाश व सफाई मित्र मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें :रांची">https://lagatar.in/ranchi-teacher-felicitation-ceremony-at-tender-heart-school-on-manju-gargis-birthday-governor-will-honour/">रांची

: मंजू गार्गी के जन्मदिन पर टेंडर हार्ट स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह, राज्यपाल करेंगे सम्मानित
[wpse_comments_template]