कोडरमा सदर अस्पताल के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव, ओपीडी सेवा बंद

Koderma: सदर अस्पताल के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एतिहातन ओपीडी सेवा बुधवार से बंद कर दी है. वहीं अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों व अन्य कर्मचारियों की कोविड जांच की जा रही है. ताकि संक्रमण का पता लगाया जा सके और उसे बढ़ने से रोका जा सके. वहीँ दूसरी ओर सदर अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद पूरे इलाके को सैनिटाइज कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-14-april-this-time-the-double-mutant-cororna-neutralizes-the-immunity-remember-the-arogya-setu-app-the-number-issued-by-ranchi-dc-is-getting-closed-apart-from-this-21-news-and-video/50022/">शाम

की न्यूज डायरी | 14 April | इस बार डबल म्यूटेंट कोरोना, इम्यूनिटी को कर देता है बेअसर| अरोग्य सेतु एप्प याद है ना| रांची डीसी ने जो नंबर जारी किया, वह बंद मिल रहे| इसके अलावा 21 खबरें व वीडियो

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/d714e5b7-409f-4217-8811-c841a3f687a4222222222.jpg"

alt="" class="wp-image-50102"/>
ओपीडी सेवा बंद, इमरजेंसी चालू

ओपीडी सेवा बंद, इमरजेंसी चालू

आपको बता दें कि सदर अस्पताल में मरीजों का केवल इमरजेंसी में ही इलाज जारी रहेगा. वहीं अस्पताल आने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव कक्ष, ओटी व एसएनसीयू सेंटर सुचारू रूप से चालू रहेंगे. वहीं फ्लु कॉर्नर पहुंचने वाले मरीजों का स्वास्थ्य जांच जारी रहेगा. उक्त जानकारी देते हुए फ्लु कॉर्नर नोडल डॉ शरद कुमार ने कहा की अगले आदेश तक ओपीडी सेवा बंद रहेगी.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-during-inspection-the-corpse-was-handed-over-to-the-infected-dead-family-members-by-taking-money-under-the-deputy-commissioners-nose/50038/">कोडरमा:

उपायुक्त की नाक के नीचे पैसे लेकर कोविड संक्रमित शव परिजनों के सुपुर्द