कोडरमा SDM ने कोरोना को लेकर की बैठक, टेलीमेडिसिन पर चर्चा

Koderma: कोरोना लहर को देखते हुए प्रशासन सुरक्षा की तैयारी में लगा है. इसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने शनिवार को बैठक की. यह बैठक जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष में किया गया. इसमें प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ होम आइसोलेशन, कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के साथ-साथ टेलीमेडिसिन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी.

SDM ने कहा कि कोरोना से हमें अधिक सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिये घर में रहना काफी कारगर सिद्ध होगा. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. उपायुक्त के निर्देशानुसार कोविड संक्रमण के प्रसार की रोकथाम, बचाव एवं नियंत्रण के लिए जिलास्तरीय कंट्रोल नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. ताकि होम आइसोलेशन में रहनेवाले कोरोना संक्रमित मरीजों को चिकित्सीय परामर्श दिया जा सके.

बिहार">https://lagatar.in/bpsc-vacancies-for-the-post-of-audit-officer-application-process-started/51155/">बिहार

लोक सेवा आयोग ने ऑडिट ऑफिसर के पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू

कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में रहें

उन्होंने सभी होम आइसोलेशन में रहनेवाले कोविड संक्रमितों से बात कर उनके स्वास्थ्य संबंधी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/ कर्मियों को संबंधित होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों को अनिवार्य रूप से होम आइसोलेशन संबंधी नियमों के पालन कराने का निर्देश दिया.

जारी किया हेल्पलाइन नंबर

एसडीएम ने कोरोना पॉजिटिव से संपर्क में आने वाले सभी लोगों का कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग करने का निर्देश दिया. साथ ही उस व्यक्ति का कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग करते हुए उनकी जांच करवाने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नं. 9508287049 व प्रखंडस्तरीय कंट्रोल रूम जैसे डोमचांच-7004681076, चंदवारा-9113322663, जयनगर-6206043352, मरकच्चो 9123157716, कोडरमा-8225054372 व सतगावां-9955332318 है.

एसडीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार के लक्षण दिखते हैं, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें ताकि समय रहते आपका बेहतर उपचार किया जा सके. जिला नियंत्रण कक्ष में टेलीमेडिसिन की व्यवस्था की जा रही है.

दूसरी तरफ एसडीएम ने समाहरणाल सभागार में दवा थोक विक्रेताओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न की. एसडीएम ने सभी थोक दवा विक्रताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि दवाओं का किसी भी तरह से कालाबाजारी न हो और कोरोना वायरस के साथ-साथ सभी तरह के बीमारियों की दवा उपलब्ध रहे.