Koderma: कोडरमा जिले को स्वच्छ बनाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. इसके लिए शहरी क्षेत्रों में कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है. इसके तहत महानगरों की तर्ज पर सेल्फी प्वाइंट का निर्माण किया गया है. इसका निर्माण रांची पटना रोड स्थित समाहरणालय परिसर के पास किया गया है. बनने के बाद सेल्फी लेने वालों की भीड़ जुटने लगी है. लोगों को यहां सेल्फी लेते देखा जा सकता है. लोगों का कहना है कि सेल्फी प्वाइंट बनने से कोडरमा शहर की सुंदरता में निखार आ गया है. इससे महानगरों की तरह कोडरमा का इंप्रेशन भी बनेगा. इसकी पहचान भी बदलेगी. इसे भी पढ़ें- प्रमोद">https://lagatar.in/pramod-sawant-took-oath-as-the-chief-minister-of-goa-many-ministers-including-prime-minister-modi-were-present/">प्रमोद
सावंत ने गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, प्रधानमंत्री मोदी सहित कई मंत्री थे मौजूद सेल्फी प्वाइंट में लगे लाइट के पोल सहित अन्य विद्युत उपकरण पुणे से मंगाए गए हैं. पुणे से अंग्रेजी में लिखा आई लव कोडरमा का बड़ा लेटर मंगाया गया है. रांची के बिजली मिस्त्री विद्युत उपकरणों को सेट कर रहे हैं. नगर प्रशासक कोडरमा नगर पंचायत जितेंद्र कुमार जैसल ने लव यू कोडरमा सेल्फी प्वाइंट निर्माण कार्य के बारे में जानकारी दी. बताया कि नागरिक सुविधा मद से आइ लव कोडरमा सेल्फी प्वाइंट का निर्माण कराया गया है. इस सेल्फी प्वाइंट के निर्माण होने से कोडरमा नगर पंचायत की सुंदरता बढ़ी है. यहां लोगों की भीड़ जुटने लगी है. लोग बढ़-चढ़ कर सेल्फी ले रहे हैं. इसे भी पढ़ें- भ्रष्ट">https://lagatar.in/insolvency-law-modi-government-has-become-a-tool-to-save-corrupt-industrialists/">भ्रष्ट
उद्योगपतियों को बचाने का औजार बन गया है मोदी सरकार का दिवालिया कानून [wpse_comments_template]