कोडरमा : तिलैया थाने के बगल में पोस्ट ऑफिस के गेट पर युवती से 99 हजार रुपये की लूट

Koderma : तिलैया थाना क्षेत्र में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. सोमवार को तिलैया थाने के बगल में स्थित मुख्य डाकघर में एक 26 वर्षीय युवती के द्वारा रुपए की निकासी करने के बाद अपराधकर्मियों के द्वारा रुपए छीनने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर तिलैया थाना क्षेत्र के नरेश नगर निवासी सुजाता कुमारी (उम्र 26 वर्ष पिता राजेश कुमार सिन्हा) ने आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. इसे भी पढ़ें-लातेहार:">https://lagatar.in/latehar-health-camp-in-netarhat-medicine-free-with-investigation/">लातेहार:

नेतरहाट में स्वास्थ्य शिविर, जांच के साथ दवा फ्री
तिलैया थाने को दिए गए आवेदन में सुजाता कुमारी सिन्हा ने बताया है कि सोमवार को  मुख्य डाकघर से अपने खाता से 99  हजास 5 सौ रुपए की निकासी कर डाकघर के गेट के पास पहुंची तो बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर रुपए लेकर फरार हो गए. घटना के बाद युवती ने जब इसकी जानकारी डाकघर के कर्मियों को दी तो बताया गया कि डाकघर के कर्मियों ने  युवती को वहां से भगा दिया. कहा गया कि जो कुछ भी करना है मुख्य डाकघर  परिसर के बाहर करो. आवेदन में युवती ने आशंका जाहिर की है कि इस घटना में पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों की भी मिलीभगत हो सकती है. पुलिस को आवेदन देकर मामले की उचित जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गयी है. [wpse_comments_template]