पीडीएस चावल को दूसरे राज्यों में खपाया जाता है
ज्ञात हो कि मरकच्चो व नवलशाही थाना क्षेत्रों में पीडीएस चावल को प्लास्टिक बोरे में भरकर दूसरे राज्यों में बड़े पैमानों में खपाया जाता है, बता दें कि कोडरमा- गिरिडीह मुख्य मार्ग पर अवैध गिट्टी, बालू, मवेशी लदा वाहनों के परिचालन के बाद चावल लदे वाहनों का परिचालन देखा जा रहा है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अशफाक अहमद ने बताया कि गाड़ी वाले से कागजात की मांग की गयी है. उसने अभी उपलब्ध नहीं कराया है. कागजात उपलब्ध होने के बाद इसकी जांच की जायेगी. इसमें 1 दिन का समय लगेगा.पदाधिकारियों की भूमिका भी है संदिग्ध
एक तरफ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अशफाक अहमद ने बताया कि गाड़ी के कागजात चेकिंग में 1 दिन का समय लगेगा तो वहीं दूसरी ओर रात के अंधेरे में ही गाड़ी को छोड़ दिया गया ऐसे में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी की भूमिका भी संदिग्ध नजर आती है. इसे भी पढ़ें - कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-89-people-found-corona-positive-42-infected-healthy/">कोडरमा:89 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये, 42 संक्रमित स्वस्थ [wpse_comments_template]