: इमरजेंसी विभाग में तड़पता रहा मरीज, डॉक्टर नदारद
शक्तिमान वाहन और कमांडर जीप जब्त
वहीं दूसरी घटना में शिवसागर रोड से अवैध ढिबरा लदा एक कमांडर जीप को जब्त किया गया. इसमें करीब एक टन ढिबरा लदा हुआ था. रेंजर रविंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर रात बंगाखलार रोड से अवैध ढिबरा लदे शक्तिमान आने की गुप्त सूचना मिली थी़. सूचना के आलोक में छापेमारी की गई. टीम को देख अंधेरे का फायदा उठाकर शक्तिमान चालक जंगल की ओर भाग गया. जब्त ढिबरा लगभग दो लाख रुपये मूल्य का बताया जा रहा है. रेंजर ने बताया कि जब्त शक्तिमान मनीष मेहता, डोमचांच निवासी का बताया जा रहा है. छापेमारी दल में अनिल कुमार, राजेश कुमार, पीयूष प्रभाकर आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें :टंडवा">https://lagatar.in/tandwa-criminals-made-a-fatal-attack-on-the-old-man-situation-serious/">टंडवा: अपराधियों ने वृद्ध पर किया जानलेवा हमला, स्थिति गंभीर [wpse_comments_template]