कोडरमा: विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की टीम जयपुर रवाना

Koderma: विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की राष्ट्रीय बैठक जयपुर में हो रही है. बैठक को लेकर झारखंड की टीम जयपुर रवाना हो गई है. सुषमा सुमन की अगुवाई में टीम जयपुर के लिये रवाना हुई है. सुषमा सुमन ने बताया की भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जहां भी भेजेंगे वहां जाना ही होगा. राष्ट् की सेवा व धर्म की सेवा मनुष्य का पहला कर्तव्य है. यह बैठक 26 से 27 फरवरी तक होगी. जिसमे पूरे भारत से इसके सदस्य शामिल होंगे. इसे भी पढ़ेंझारखंड">https://lagatar.in/application-sought-from-farmers-till-march-15-for-crop-compensation-amount/">झारखंड

: फसल क्षतिपूर्ति राशि के लिए किसानों से 15 मार्च तक मांगा आवेदन
[wpse_comments_template]