कोडरमा: मतदान पर्ची में गड़बड़ी, डेढ घंटे विलंब से शुरू हुई वोटिंग

Koderma: सदर प्रखंड के आंगनबाड़ी भवन चेचाई बूथ नंबर 26 में पंचायत चुनाव में मतदान पर्ची की गड़बड़ी हुई. इसमें छतरबर पंचायत मुखिया पद प्रत्याशी के मतदान पर्ची की बजाय लोहरदगा का एक बंडल निकला. इसमें 31 मतदाताओं ने मतदान भी कर दिया. जब लोगों को जानकारी हुई तो उन्होंने जमकर हंगामा किया. इससे लगभग डेढ घंटे तक मतदान कार्य बाधित रहा. सूचना मिलने पर डीसी आदित्य रंजन पहुंचे. उन्होंने बूथ का जायजा लिया. जल्द ही मतदान कार्य चालू करवाया. इस दौरान डीसी के साथ एसडीओ मनीष कुमार, मुखिया पद के आरओ सह सीओ अनिल कुमार और बीडीओ रेशमा डुंगडुंग मौजूद थी. वैसे मुखिया पद के मतपत्र में ही गड़बड़ी मिली. बाकी पदों के मतपत्रों में गड़बड़ी नहीं मिली. डीसी के समझाने के बाद फिर से मतदान शुरू हो गया. मुखिया प्रत्याशी सीमा पंडित ने कहा कि अब तक 31 वोट मुखिया पद के लिए पड़ चुके हैं. सिर्फ लोहरदगा के मुखिया पद की पर्ची इस बूथ पर आ गयी है. नाम तक अंकित है. चुनाव चिन्ह सही है. इसे भी पढ़ें- IPL">https://lagatar.in/ipl-final-ipl-final-will-be-held-at-worlds-largest-narendra-modi-stadium/">IPL

Final : दुनिया के सबसे बड़े नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगा आईपीएल का फाइनल   
बता दें कि इस बूथ में कुल 527 मतदाता हैं. इसमें पुरूष 257, महिला 270 और एक तृतीय मतदाता हैं. बूथ का जायजा लेने के बाद डीसी ने कहा कि लोहरदगा का एक बंडल मत पर्ची आ गया है. बाकी पर्ची से मतदान करा रहे हैं. जितने लोग लाइन में लगे हुए हैं. सभी को वोट का अधिकार है. वैसे सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण रहा है. इसे भी पढ़ें-  पूजा">https://lagatar.in/nishikants-tweet-war-in-the-worship-episode-will-reveal-the-secret-of-chaudharyjis-mobile-details-in-installments/">पूजा

प्रकरण में निशिकांत का ट्विट ‘वार’, चौधरीजी के मोबाइल डिटेल का राज किश्तों में खोलेंगे  
[wpse_comments_template]