Adityapur: छठ व्रतियों के लिए खरकई टीओपी छठ घाट पर शिविर लगाएगा कोल्हान मानवाधिकार संगठन

Adityapur (Sanjeev Mehta) :  कोल्हान मानवाधिकार संगठन सात नवंबर की शाम से लेकर आठ नवंबर की सुबह तक खरकई टीओपी छठ घाट पर छठ व्रतियों के लिए सहायता सेवा शिविर लगाएगा. शिविर में छठ व्रतियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा की भी व्यवस्था होगी. इस अवसर पर डॉ हीरा लाल अपनी सेवा देंगे.

आदर्श आचार संहिता को लेकर फल और पूजन सामग्री नहीं बांटेगा संगठन

उक्‍त जानकारी संगठन के अध्यक्ष जेपी सिंह ने दी. उनके साथ प्रवक्ता अनिल कुमार, आदि शामिल थे. प्रवक्ता अनिल कुमार ने बताया कि संगठन पिछले 15 वर्षों से हर वर्ष छठ पर्व के मौके पर छठ व्रतियों के लिए शिविर लगाती रही है. इस वर्ष संगठन आदर्श आचार संहिता को लेकर फल और पूजन सामग्री नहीं बांटेगा. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-cleaning-and-leveling-of-baghbeda-baroda-ghat-river-view-ghat-for-chhath/">Jamshedpur

: छठ के लिए बागबेड़ा बड़ौदा घाट, रिवर व्यू घाट की साफ सफाई व समतलीकरण
[wpse_comments_template]