कोल्हान विश्वविद्यालय: गणतंत्र दिवस परेड के लिए विवि स्तर से एनएसएस के 14 वोलेंटियर्स चयनित, 25 को पटना जाएंगे
Chaibasa : अगले साल गणतंत्र दिवस परेड के लिए एनएसएस के कोल्हान विश्वविद्यालय स्तर के चयनित वोलेंटियर्स की घोषणा कर दी गई है. आठ अक्टूबर को महिला कॉलेज, चाईबासा में चयन शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें 14 वोलेंटियर्स जिसमें सात लड़के तथा सात लड़कियां शामिल है का चयन किया गया है. कोल्हान विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ दारा सिंह गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि लगभग सभी कॉलेजों से वोलेंटियर्स का चयन किया गया है. चयनित वोलेंटियर्स में संदीप सिंह, मनीष कुमार, कृष्णा साहू, कुमार कुशाग्र, विजय उरांव, शंभु शंकर बेहरा, अनुराग कुमार प्रसाद, मधुलिका कुमारी, शोभा रानी सोरेन, सलोनी सिंह, राज लक्ष्मी, रिचा सिंह, सुशीला साहू और कुमारी रेशमा शामिल हैं.