कुनूल को सिद्धो-कान्हो और चंद्रभूषण को विनोबा भावे यूनिवर्सिटी की कमान

Ranchi :  झारखंड के दो प्रमुख विश्वविद्यालयों में नये कुलपति नियुक्त किये गये हैं. राज्यपाल सचिवालय ने मंगलवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. राज्यपाल-सह-कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने कुनुल कंदीर को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका का कुलपति नियुक्त किया है. वे फिलहाल रांची विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं. कंदीर पदभार ग्रहण करने की तिथि से कुलाधिपति की इच्छानुसार तीन वर्षों तक इस पद पर रहेंगी. इसी तरह, चंद्र भूषण शर्मा को विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग का कुलपति नियुक्त किया गया है. वे अभी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), नई दिल्ली में प्रोफेसर और शिक्षा स्कूल के निदेशक हैं. वे भी अपनी नियुक्ति की तारीख से तीन साल तक कुलपति पद पर रहेंगे.