Ranchi: काउंसलिंग के लिए महिला थाना गई जैप-10 महिला सिपाही साथ महिला थाना प्रभारी के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. जैप-10 में पदस्थापित महिला सिपाही भरोसी पूर्ति ने महिला थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप लगाई है. गौरतलब है कि महिला सिपाही का अपने पति रामकुमार से झगड़ा हुआ था. इसी को लेकर बीते 25 मई को एफआईआर दर्ज की गई थी. उसके दूसरे दिन पति रामकुमार को महिला थाना अकेले ही फोन कर बुलाया गया. उस समय महिला सिपाही को थाना नहीं बुलाया गया था.
इसे भी पढ़ें- ममता">https://lagatar.in/mamta-calls-pm-modi-shah-like-hitler-stalin-appeals-to-opposition-leaders-to-unite/79204/">ममता
ने पीएम मोदी, शाह को हिटलर, स्टालिन जैसा करार दिया, विपक्षी नेताओं से एकजुट होने की अपील की
काउंसलिंग के दौरान सिर्फ महिला सिपाही से पूछे जा रहे थे सवाल
महिला सिपाही द्वारा आरोप लगाया गया है कि बीते 28 मई को उसे और उसके पति को महिला थाना से फोन करके बुलाया गया. काउंसलिंग के लिए महिला सिपाही और उसके पति को कमरे में बुलाया गया. काउंसलिंग के दौरान महिला थाना प्रभारी के द्वारा महिला सिपाही से ही सारे प्रश्न किए गए, जबकि उसके पति से कुछ भी नहीं पूछा गया. इसे लेकर महिला सिपाही ने कहा कि मुझसे ही सारा प्रश्न किया जा रहा है और मेरे पति से नहीं पूछा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- शहरी">https://lagatar.in/rise-in-land-prices-in-urban-areas-doranda-and-hinoo-in-ranchi-may-be-the-most-expensive-land/79423/">शहरी
इलाकों में जमीन की कीमतों में वृद्धि तय, रांची के डोरंडा और हिनू में सबसे महंगी हो सकती है जमीन
महिला थाना प्रभारी ने सहयोगियों के साथ मिलकर की मारपीट
महिला सिपाही ने महिला थाना प्रभारी से कहा कि आप बार-बार टॉर्चर कर रहे हैं. मुझे तो ऐसा लग रहा है कि मेरे पति के द्वारा आप को घूस मिला है क्या? इसी बात पर थाना प्रभारी ने अपने सहयोगियों से कहा कि दरवाजा बंद करो. फिर डंडे से महिला सिपाही को उसके पति के सामने ही थाना प्रभारी और उसके सहयोगी ने बुरी तरह से मारा. किसी तरह महिला सिपाही थाने से बाहर आने के बाद सदर अस्पताल रांची गई और डॉक्टर से दिखा कर दवा ली.
इसे भी पढ़ें- प्रभारी">https://lagatar.in/ranchi-university-relying-on-the-principals-in-charge-and-contracted-teachers-has-made-a-permanent-appointment-only-once-after-the-formation-of-the-state/79767/">प्रभारी
प्राचार्यो और अनुबंधित शिक्षकों के भरोसे रांची यूनिवर्सिटी, राज्य गठन के बाद सिर्फ एक बार हुई है स्थायी नियुक्ति
[wpse_comments_template]