इसे भी पढ़ें -हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-narasimha-sponge-iron-factory-in-the-name-of-forming-committee-people-still-facing-problem/17136/">हजारीबाग:मनचलों ने हंगर गार्डन में फेयरवेल पार्टी कर रही छात्राओं को छेड़ा, विरोध करने पर... https://t.co/5YaksI9eNd">https://t.co/5YaksI9eNd">https://t.co/5YaksI9eNd
">https://twitter.com/MVRaoIPS?ref_src=twsrc%5Etfw">@MVRaoIPS
@ranchipolice">https://twitter.com/ranchipolice?ref_src=twsrc%5Etfw">@ranchipolice
@JharkhandPolice">https://twitter.com/JharkhandPolice?ref_src=twsrc%5Etfw">@JharkhandPolice
@MVRaoIPS
— Lagatar News (@lagatarIN) January">https://twitter.com/lagatarIN/status/1348641613812101124?ref_src=twsrc%5Etfw">January
11, 2021
समिति बनाने के नाम पर नरसिम्हा स्पॉन्ज आयरन फैक्ट्री ने की खानापूर्ति, लोगों को अब भी हो रही समस्या
डांस फ्लोर पर चढ़कर छेड़खानी शुरु कर दी
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पीपी, कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल की दसवीं क्लास में पढ़नेवाले छात्र-छात्राएं हंगर गार्डेन रेस्टोरेंट में फेयरवेल पार्टी मनाने पहुंचे थे. कुछ बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी थे. रेस्टोरेंट के मैनेजर ने बताया कि छात्र-छात्राएं खाने-पीने के बाद डांस फ्लोर पर डांस कर रहे थे. इसी दौरान कुछ युवक जो रेस्टोरेंट में पहले से बैठे थे, छात्र-छात्राओं के बीच घुस कर छेड़खानी करने लगे. बताया जाता है कि सभी नशे में धुत थे. विरोध करने पर बदमाश एक छात्रों को खींच कर नीचे के फ्लोर पर ले आये और बुरी तरह पिटाई कर दी. वहां मौजूद बच्चे और उनके अभिभावक दहशत से चीखने-चिल्लाने लगे. लड़कियां रोने लगी. समृद्धि कांप्लेक्स में कई दुकानें हैं. वहां ग्राहक खरीदारी कर रहे थे. हंगामे के कारण लोग इधर-उधर भागने लगे. इसे भी पढ़ें -मल्टीनेशनल">https://lagatar.in/vedic-paint-of-khadi-india-will-challenge-multinational-companies-launching-today/17139/">मल्टीनेशनलकंपनियों को चुनौती देगा खादी इंडिया का वैदिक पेंट, लांचिंग आज
हुक्का बार के कारण रेस्टोरेंट में लगती है भीड़
गौरतलब है कि हंगर गार्डेन रेस्टोरेंट में आये दिन हंगामा और मारपीट की घटना होती है. इसका कारण वहां अवैध रूप से चल रहा ‘हुक्का बार’ है. बड़ी संख्या में युवक-युवतियां यहां हुक्का पीने तथा डांस फ्लोर पर मौज-मस्ती करने आते हैं. इस कारण मनचले और आवारा लड़के भी यहां मंडराते रहते हैं और लड़कियों से छेड़खानी करते हैं. महीने में औसतन दो-तीन बार यहां मारपीट और हंगामा होता है. रेस्टोरेंट में अवैध रूप से संचालित हुक्का बार की सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं है. आज की घटना के समय घबराये छात्र-छात्राओं ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी. जब तक पुलिस वहां पहुंचती, हमला करनेवाले लड़के फरार हो चुके थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें -पतरातू">https://lagatar.in/dead-body-of-a-girl-tied-hand-and-foot-in-patratu-dam-found-feared-murdered/17140/">पतरातूडैम में हाथ-पैर बंधा युवती का शव बरामद, हत्या कर फेंके जाने की आशंका