LAGATAR IMPACT: मृत्यु प्रमाण पत्र की मांग को लेकर चल रहे धरनास्थल पर महिला को मिला सर्टिफिकेट

Ramgarh: कुंवर टोला रामगढ़ निवासी स्वर्गीय पिंटू करमाली पिता स्वर्गीय लालजु करमाली का मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया गया है. आपको बता दें कि मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर चौधरी रामगढ़ छावनी परिषद कार्यालय के समक्ष अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरना पर बैठे थे. इस खबर को लगातार.इन ने प्रमुखता से उठाया और महज चार घंटे के अंदर ही छावनी परिषद के अधिकारियों ने धरनास्थल पहुंच कर महिला को उनके पति का मृत्यु प्रमाण पर सौंपा. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/the-condition-of-the-birsa-bridge-in-dhanbad-is-dilapidated-it-can-happen-at-any-time/86190/">धनबाद

के बिरसा पुल की स्थिति जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

परेशान करनेवाले दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग

महिला को उनके पति का मृत्यु प्रमाण मिलने के बाद रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर चौधरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरना को समाप्त कर दिया. पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने छावनी परिषद के वैसे कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग किया है, जो गलत जांच रिपोर्ट सौंप कर गरीब तबके के लोगों को परेशान करते हैं. इसे भी पढ़ें- मृत्यु">https://lagatar.in/former-mla-shankar-choudhary-staged-a-sit-in-for-the-demand-for-making-the-death-certificate/86237/">मृत्यु

प्रमाण पत्र बनाने की मांग को लेकर पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने दिया धरना
[wpse_comments_template]