Bihar : बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है. आरोप-प्रत्यारोप के इस दौर में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सोशल मीडिया पर व्यंग्यात्मक अंदाज में नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर हमला बोला है. लालू ने लिखा है कि चुनाव के वक्त बिहार की गलियों में झूठे वादों की फ्री डिलीवरी करने वाले जुमलेबाज अब खूब घूमेंगे.
चुनाव के वक्त बिहार की गलियों में झूठे वादों की फ़्री डिलीवरी करने वाले जुमलेबाज अब खूब घूमेंगे। #Bihar pic.twitter.com/WqeWzUDr33
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) July 2, 2025
10 साल पहले किए वादे को पूरा नहीं पर कसा तंज
लालू ने एक्स पर एक मीम वाली तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें पीएम और नीतीश को 'डिलीवरी बॉय' के रूप में दिखाया गया है. दोनों प्रमुख राजनीतिक चेहरों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में व्यंग्यात्मक रूप से लिखा है कि झूठे वादों की फ्री डिलीवरी. बिहार की गलियों में दो डिलीवरी बॉय देखे गये. एक के बैग में अच्छे दिन लिखा है, तो दूसरे के डिब्बे में विशेष राज्य का दर्जा अंकित है. 10 साल से डिलीवरी पेडिंग है, लेकिन दोनों कह रहे हैं कि ऑर्डर कंफर्म है. इस पोस्ट के जरिए लालू ने 2014 से अब तक अधूरे वादों पर हमला किया है, जिनमें अच्छे दिन, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, रोज़गार, कृषि सुधार, शिक्षा और उद्योग विकास जैसे मुद्दे शामिल हैं.
राजनीतिक रणनीति या सोशल मीडिया स्टंट?
लालू यादव की यह पोस्ट न सिर्फ एनडीए सरकार की घोषणाओं पर तंज है, बल्कि इसे सोशल मीडिया पर एक चुनावी हथियार के रूप में भी देखा जा रहा है. समर्थकों ने इसे सटीक और चुटीला बताया है, वहीं एनडीए खेमा इसे बचकाना और पुराना फार्मूला कह रहा है.
सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी
बिहार में आगामी 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारी तेज कर दी है. एक ओर राजद, कांग्रेस और वाम दलों का गठबंधन मैदान में है, तो दूसरी ओर एनडीए (भाजपा-जदयू) भी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है. चिराग पासवान और जीतनराम मांझी जैसे नेता भी विकल्पों की तलाश में हैं.