स्व.बाबा बंदी उरांव फुटबॉल : तुरिअम्बा और सरना क्लब करंजटोली की टीमें तीसरे चक्र में

Ranchi  :  स्व.बाबा बंदी उरांव पांच दिवसीय कैश मनी फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन  छह मैच खेले गये. जिसमें तुरिअम्बा की टीम ने डुड़िया की टीम को तथा FC जगृति क्लब भूसुर ने  सरना क्लब करंजटोली की टीम को तीन गोल से हराकर तीसरे चक्र में प्रवेश किया. सिसई के पंचायत डूडिया मैदान में खेले गये दोनों मैच काफी रोमांचक रहे. इसे भी पढ़ें -Ramgarh">https://lagatar.in/ramgarh-fire-in-biscuit-godown-goods-worth-lakhs-burnt-down/">Ramgarh

: बिस्कुट गोदाम में आग, लाखों के सामान जलकर खाक

दूसरे चक्र के मैच

इससे पहले दूसरे चक्र के मैच में FC जगृति क्लब भुसुर ने RFC दतिया को , सरना क्लब करंजटोली ने बेड़ो भासंदा को , बंगरु ने ककरिया डुमरटोली को तथा मुस्कान क्लब जोरिया ने स्टार क्लब लुलवा को हराकर दूसरे चक्र में प्रवेश किया था. [wpse_comments_template]