पशुपालन, कृषि, सहकारिता व मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में पशुपालन, कृषि, सहकारिता व मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. डीसी ने मुख्य रूप से कृषि बीज वितरण, कृषि ऋण माफी, पशुपालन विभाग की मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम समेत मत्सय विभाग एवं सहकारिता विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच पशु वितरण सुनिश्चित करने तथा शेड वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया. पशुधन योजना अंतर्गत अभी तक हुए प्रगति की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित सभी योजनाओं के संचालन के लिए लक्ष्य को पूर्ण करने और जन कल्याण की इन योजनाओं को शत प्रतिशत ग्रामीणों तक पहुंचा कर उन्हें इसका लाभ देने की बात कही. कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में वित्तीय वर्ष 2024–2025 में क्रियान्वित योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी ली. निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत योग्य किसानों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया. बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकार देवनाथ कुमार चौरसिया, जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी स्वर्णलता मधु लकड़ा, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो समेत अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : यूरोपीय">https://lagatar.in/a-dedicated-desk-will-be-set-up-for-european-companies-cm/">यूरोपीय
कंपनियों के लिए एक समर्पित डेस्क स्थापित किया जाएगाः सीएम