Latehar : लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के हेबना गांव में मंगलवार को एक हादसे में चार साल के मासूम की जान चली गई. मृतक की पहचान गांव के अनिल कुमार के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि अंकित सुबह में गांव के आंगनबाड़ी केंद्र जाने के लिए घर से निकला था. रास्ते में वह एक पानी से भरे गड्ढे में गिर गया. काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. खोज के दौरान बच्चे का शव गड्ढे के पानी में तैरता मिला.
सूचना मिलते ही सीओ विजय कुमार व बालूमाथ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस हृदयविदारक घटना की सूचना पाकर जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी, मुखिया सोनमणि देवी और भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. हर संभव सहायता का भरोसा भी दिलाया. सीओ विजय कुमार ने आश्वस्त किया कि पीड़ित परिवार को प्रावधान के अनुसार शीघ्र मुआवजा दिलाया जाएगा.