लातेहार : डैम में नहाने के दौरान डूबने से नाबालिग किशोर की मौत

Latehar: चंदवा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोर की मौत डैम में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार, चेटर मुहल्ला निवासी सुनील कुमार का 15 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार अपने सुबह दस बजे तीन दोस्तों के साथ चतुआग डैम में नहाने गया था. नहाने के क्रम में शिवम कुमार गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गयी. वह अपने घर का एकलौता पुत्र था. उसकी मौत की खबर सुन कर घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के क्रम में उसके दोस्‍तों ने बताया कि वे तीन दोस्त चटुआग डैम के तरफ घूमने गये थे. अचानक तीनों ने डैम में नहाने की योजना बनायी. तीनों दोस्त नहाने के लिए जैसे ही पानी में उतरे. शिवम ने पानी के अंदर डुबकी लगायी, लेकिन वह काफी देर तक नहीं निकला. काफी इंतजार करने के बाद उन्‍होंने आसपास के लोगों को भी इसकी जानकारी दी. आसपास के लोग वहां पहुंचे. उनसे उनके घर का पता पूछा और घटना की जानकारी ली. इस घटना की भनक चटुआग के ही रहने वाला जागेश्वर गंझू को मिली तो वह डैम में जहां शिवम ने डुबकी लगायी थी, वहां डुबकी लगाया और उसे पानी से बाहर खींचा. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. हालांकि आनन-फानन में उसे चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां चिकित्‍सकों ने शिवम कुमार को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद चंदवा के उप प्रमुख अश्विनी कुमार मिश्रा, बीडीओ, कामता पंचायत समिति सदस्य अयूब खान और आसपास के लोग अस्पताल पहुंचे. घटना की जानकारी मिलने पर चंदवा थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर कुमार भी पहुंचे और कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसे भी पढ़ें -कैश">https://lagatar.in/cash-scandal-sc-rejects-plea-seeking-fir-against-justice-yashwant-verma/">कैश

कांड : SC ने जस्टिस यशवंत वर्मा पर FIR की मांग वाली याचिका की खारिज