लातेहार : ऑटो व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत
Latehar : लातेहार। जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में एक बाईक और ऑटो की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना थाना क्षेत्र के हामी टोंगाटोली के पास गुरूवार की देर शाम की है. टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक तन्मय नगेशिया की मौके पर ही मौत हो गयी और बाइक में बाईक में आग लग गई. बाईक पर सवार दूसरा युवक प्रभात नगेसिया (20) गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चिरोपाठ निवासी दोनो युवक एक बाईक में सवार हा कर महुआडांड़ की ओर जा रहे थे. इसी दौरान महुआडांड की ओर से जा रही ऑटो से उनकी टक्कर हो गयी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी महुआडांड़ थाना को दी. घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ लाया गया. सूचना पाकर थाना प्रभारी मनोज कुमार दल बल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लिया और मृतक के परिवार को खबर दी. घायल युवक का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.