Latehar : केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो व ब्रह्माकुमारीज हेड क्वार्टर की मेडिकल विंग की ओर से पूरे देश में नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत गुरुवार को प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, गुमला सेवा केंद्र व बालुमाथ शाखा के तत्वावधान में लातेहार जिले के बालुमाथ में नशा के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली शहर के शांति विहार से चेकनाका बाजार, गेरूआडांड़, झरिया तालाब होते हुए वापस शांति विहार पहुंची. रैली में स्कूलों के बच्चे भी शामिल थे. अंत में रैली में शामिल सभी लोगों को नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई गई. उन्हें अज्ञान नींद से जागो कुंभकरण की झांकी दिखाई गई. प्राचार्य व शिक्षकों ने बुरे व्यसनों से ग्रसित युवाओं में जागृति के लिए अभियान को सार्थक पहल बताई. रैली में किड्स जूनियर स्कूल बालूमाथ के प्रिंसिपल गजेंद्र वर्मा, शिक्षक अजीत प्रजापति, प्रदीप कुमार, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल मो. फिरोज आलम, स्कूल के विद्यार्थी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अवनीकांत पाठक व सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए. यह भी पढ़ें : CM">https://lagatar.in/cm-hemant-enquired-about-the-health-of-minister-yogendra-prasad-and-wished-him-speedy-recovery/">CM
हेमंत ने मंत्री योगेंद्र प्रसाद का हालचाल जाना, जल्द स्वस्थ होने की कामना की