लातेहार : पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी की गला रेतकर हत्या, दहशत का माहौल

Latehar :  सदर थाना क्षेत्र के भूसुर पंचायत के उलगड़ा के पास बीती रात पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान  बाल गोविंद प्रसाद (50) के रूप में हुई है. वह पंचायत के वार्ड पार्षद भी थे. झारखंड जन संघर्ष मुक्ति मोर्चा ने पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेदारी ली है. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.