लातेहार : आरपीएफ पोस्ट में लगी कैंप अदालत, कई मामले का हुआ निबटारा
Latehar : रेलवे न्यायालय के मजिस्ट्रेट प्रेजश निगम के निर्देश पर बुधवार को बरवाडीह आरपीएफ पोस्ट में विशेष कैंप अदालत लगी. अदालत में लंबित मामलों का निबटारा करने के साथ-साथ रेलवे एक्ट से जुड़े मामलों की सुनवाई की गई. आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन के निर्देश पर ट्रेनों में चेन पुलिंग करने, दिव्यांग बोगी और महिला बोगी में अवैध रूप से यात्रा करने वाले कुल 18 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया. आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर आरके मिंज ने बताया कि कैंप अदालत में रेलवे एक्ट के तहत 2700 जुर्मना वसूल किया गया. मौके पर पेश्कार अरुण केरकेट्टा, हिमाचल राय, सुशील कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, पवन कुमार यादव समेत अन्य सुरक्षा कर्मी मौजूद थे.