लातेहारः 20 गैलन स्प्रिट के साथ कार जब्त, चालक फरार

Latehar : लातेहार पुलिस ने एक कार से 20 गैलन स्प्रिट बरामद किया है. स्प्रिट को रांची से लोड कर लातेहार लाया जा रहा था. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई. सरोज नगर स्थित मिशन स्कूल के पास सघन वाहन जांच के दौरान कार को पकड़ा गया. कार से 20 गैलन स्प्रिट बरामद किया गया.  इसका  वजन करीब 600 किलोग्राम है. वाहन चालक मौके से भाग निकला.

ज्ञात हो कि स्प्रिट का उपयोग अवैध शराब बनाने में किया जाता है.  चंदवा थाना में कांड संख्या 171/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अवैध शराब के धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. छापामारी दल में थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह, एसआई ललन कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. बता दें कि लातेहार का रिहायशी इलाका धर्मपुर में दो वर्ष पहले अवैध शराब की फैक्ट्री  पकड़ी गयी थी. वहां से काफी मात्रा में स्प्रिट व नकली शराब की बोतलें, रैपर, ढक्क.न समेत अन्य सागग्री बरामद की गई थी.