लातेहारः रेलवे ओवरब्रिज निर्माण स्थल पर अपराधियों ने की फायरिंग
Latehar : लातेहार रेलवे स्टेशन के समीप सरयु-नेतरहाट रोड में ओवरब्रिज निर्माण स्थल पर अपराधियों ने गुरुवार दोपहर बाद फायरिंग की है. घटना दिन के करीब तीन बजे की है. फायरिंग की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े दलबल के साथ मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों से गोलीबारी के संबंध मे पूछताछ की. थाना प्रभारी ने बताया कि लोगों ने फायरिंग की पुष्टि तो की है, लेकिन कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है. कयास लगाया जा रहा है कि ओवरब्रिज निर्माण कार्य में लेवी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस को आशंका है कि घटना में कुख्यात अपराधी राहुल सिंह का हाथ हो सकता है. फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रहा है.