Latehar : लातेहार ब्लड बैंक में विश्व थैलेसीमिया दिवस पर गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता पहुंचे और रक्तदान भी किया. उन्होंने सभी स्वस्थ लोगों से नियमित रक्तदान करने की अपील की. कहा कि थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिए रक्तदान जीवनदायी हो सकता है. उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त किसी की जान बचा सकता है, इसलिए हर व्यक्ति को सामाजिक दायित्व समझते हुए रक्तदान करना चाहिए. मौके पर लातेहार सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह व ब्लड बैंक के तकनीकि सहायक बिनय कुमार सिंह के अलावा रेडक्रास सोसायटी के कई पदधारी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. यह भी पढ़ें : अर्द्धसैनिक">https://lagatar.in/137-companies-of-paramilitary-forces-left-for-deployment-on-pak-border/">अर्द्धसैनिक
बलों की 137 कंपनियां पाक सीमा पर तैनाती के लिए रवाना